बोधगया: बोधगया में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद स्थानीय रूट इंस्टीट्यूट के समीप रहनेवाले अधिवक्ता के घर में चोरी की घटना से सभी हैरान हैं. चोरों ने अधिवक्ता डीएन तेतरवे के बंद घर से लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता तेतरवे गत 11 जुलाई को दिल्ली गये व 17 को वापस लौटे.
इसी बीच उनके घर में चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर रूट इंस्टीट्यूट में तैनात सुरक्षा गार्डो से पूछताछ की जा रही है. उनके घर से चोरी हुए सामान व जगह को देखने के बाद इसमें किसी घरेलू स्थिति से अवगत लोगों का हाथ होने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि अधिवक्ता तेतरवे ने पुलिस को बताया कि उनके घर से सिर्फ कीमती जेवरात व कपड़े की चोरी की गयी है. उन्होंने चोरी गये सामान की कीमत करीब सात लाख रुपये बतायी है. पुलिस इसमें हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.