गया: जिले के विभिन्न मंदिरों, मसजिदों, गुरुद्वारे व अन्य धार्मिक स्थलों के साथ ही भीड़भाड़ वाले दूसरे स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर समाहरणालय में बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के गार्ड रखे जायें. इस पर खर्च के बाबत आंतरिक संसाधनों का उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाये जाने पर भी बल दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे सुरक्षा गार्डो को हैंड मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराये जाने चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने डोर मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों का उपयोग बढ़ाने का भी निर्देश दिया. डीएम ने विशेष अवसरों पर सबको सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा है कि धर्मस्थलों पर भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की जानी चाहिए. किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचना दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि गया नगर निगम द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करायी जायेगी. उनकी राय में धार्मिक स्थलों व अन्य बड़े प्रतिष्ठानों को अपने संसाधन से भी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक गणोश कुमार ने कहा कि सुरक्षा की अनदेखी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों की सूची एक सप्ताह में व स्वयंसेवकों की सूची दो दिनों में संबंधित थानों को उपलब्ध करा दी जानी चाहिए. डीएम के मुताबिक, धार्मिक स्थलों पर एक रजिस्टर रखा जाना चाहिए, जिसमें गश्ती दल के पदाधिकारी हस्ताक्षर करेंगे. पुलिस पदाधिकारी संबंधित धर्मस्थल के इमाम/पुजारी आदि से मिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेंगे. बैठक में प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने, पेट्रोलिंग और अधिक चुस्त करने के साथ ही महत्वपूर्ण टेलीफोन व मोबाइल नंबर से लोगों को अवगत कराने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये. बैठक में उप विकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा व एसडीओ के अतिरिक्त कई अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ ही सिनेमा हॉल व शापिंग मॉल आदि के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.