गया: बंदी कल्याण समिति की 20 सूत्री मांगों को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार (सुमो) मोदी विधान परिषद में उठायेंगे. बुधवार को सेंट्रल जेल पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री से बंदी कल्याण समिति के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जेलर के कार्यालय में मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित एक भी श्री मोदी को सौंपा. उन्होंने कैदियों को आश्वासन दिया कि 19 दिसंबर से शुरू होनेवाले विधान परिषद के सत्र में बंदी कल्याण समिति की मांगों को उठाया जायेगा. उन्होंने कैदियों से अपना अनशन समाप्त करने की अपील की. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि बंदी कल्याण समिति की मांग है कि सेंट्रल जेल में बहुत से ऐसे कैदी हैं, जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. वे 20 वर्ष की सजा काट चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है.
श्री मोदी ने कहा कि यह बड़ा ही गंभीर मामला है. इस मामले को विधान परिषद में उठाया जायेगा. इधर, बंदी कल्याण समिति के ज्योति पासवान, विनय यादव, सुधाकर दास सहित कई कैदियों ने बताया है कि 12 दिसंबर से 118 कैदी अनशन पर हैं. इस अनशन पर बैठे कैदी (बाराचट्टी थाने के बाराडीह के रहनेवाले) धर्मेंद्र कुमार यादव व (बांकेबाजार के रोशनगंज इलाके के रहनेवाले) धीरेंद्र महतो की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भरती कराया गया है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के अधिकारी कानों में तेल डाले सोये हैं.