वजीरगंज. स्थानीय बाजार स्थित चौहान भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 20वां जिला सम्मेलन 28-29 दिसंबर को होगा. भाकपा के अंचल सचिव शंभु शरण शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में वजीरगंज को अनुमंडल बनाने व क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श होगा. सम्मेलन की सफलता के लिए सघन प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.रोगियों की बढ़ी परेशानी वजीरगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक डॉ गजाला खातून, डॉ सत्यानंद प्रकाश व डॉ एजाज अहमद के मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से रोगियों की परेशानी बढ़़ गयी है. गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही चिकित्सकों की संख्या कम है.स्वतंत्रता सेनानी की लगेगी प्रतिमावजीरगंज. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने प्रखंड विकास कार्यालय में क्षेत्र के चर्चित स्वतंत्रता सेनानी खुशिआल सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए विधान परिषद कोष से एक लाख रुपये देने की की घोषणा की है. यह जानकारी एक बैठक में मंगलवार को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य क्षितिज मोहन सिंह ने दी.शोकसभा का आयोजनवजीरगंज. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ श्रीनिवास की अध्यक्षता में विकास मित्र रवींद्र मांझी के निधन पर शोकसभा हुई. इसमें दो मिनट की मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस मौके पर सीओ सुभाष प्रसाद, बीइओ हृदय नारायण पंडित व अनिरुद्ध पासवान सहित प्रखंड के सभी विकास मित्र व कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सम्मेलन के लिए प्रचार अभियान जारी
वजीरगंज. स्थानीय बाजार स्थित चौहान भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 20वां जिला सम्मेलन 28-29 दिसंबर को होगा. भाकपा के अंचल सचिव शंभु शरण शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में वजीरगंज को अनुमंडल बनाने व क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श होगा. सम्मेलन की सफलता के लिए सघन प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.रोगियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement