गया: बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर जानलेवा हमला करने के आरोपित श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार धीरेंद्र कुमार केसरी को सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कौशलेश कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
कोतवाली इंस्पेक्टर उदयशंकर ने बताया कि धीरेंद्र व उसके भाई डब्लू के विरुद्ध विधायक ने जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी रविवार की रात दर्ज करायी थी. इस मामले में धीरेंद्र को रविवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, डबलू की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसएसपी से लगायी गुहार
विधायक पर जानलेवा हमला करने के आरोपित श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार धीरेंद्र कुमार केसरी की पत्नी मधुलिका देवी व उनके साथ कई परिजनों ने सोमवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगायी. मधुलिका ने एसएसपी को बताया कि उनके पति धीरेंद्र कुमार केसरी ने एयरफोर्स में 18 वर्षो तक नौकरी करने के बाद विगत सितंबर में सार्जेट पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है. उनकी छवि बिल्कुल साफ-सुथरी रही है. विभाग को कभी शिकायत का मौका नहीं मिला. चूंकि, कई दशकों से उनके परिवार टिकारी रोड में तिलकुट का कारोबार करते आये हैं, इस कारण उनके पति दुकानदारी करने लगे. लेकिन, रविवार की रात उनके दुकान पर गुंडागर्दी की गयी. दुकान में तोड़-फोड़ की गयी. उनके पति के साथ मारपीट की गयी. इसके बावजूद उनके पति को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा. उनके मामले की जांच की जायेगी. एसएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर उदयशंकर को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया.
दुकानदार का पक्ष
शहर के टिकारी रोड स्थित श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार धीरेंद्र कुमार केसरी ने कोतवाली थाने में विधायक के बॉडीगार्ड के विरुद्ध धारा 341, 323, 504, 427 व 344 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या-666/14) दर्ज करायी है. दुकानदार ने प्राथमिकी में बताया है कि रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे सुरेंद्र यादव के बॉडीगार्ड उनकी दुकान पर तिलकुट व अनरसा खरीदने आये. अनरसा तलने में देरी हो रही थी. इस पर बॉडीगार्ड व उसके साथ रहे तीन लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. मना करने पर बॉडीगार्ड व उनके लोगों ने डंडे व कारबाइन की बट से मारने लगे. दुकान के सामान को इधर-उधर फेंक दिया. काफी देर तक वे उत्पात मचाते रहे. मुहल्लेवाले जब इकट्ठा हुए, तो वे भाग निकले.
विधायक का पक्ष
विधायक ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले में कोतवाली थाने में श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार धीरेंद्र केसरी व उसके भाई डबलू सहित 10-11 लोगों के विरुद्ध धारा 148, 149, 323, 324, 307, 427, 379, 511, 353 व 504 के तहत प्राथमिक (कांड संख्या-667/14) दर्ज करायी है. विधायक ने प्राथमिकी में बताया है कि रविवार की रात उन्होंने ड्राइवर विजय प्रसाद को तिलकुट खरीदने भेजा. थोड़ी देर बाद देखा दुकानदार धीरेंद्र केसरी व डब्लू उससे धक्का-मुक्की कर रहे हैं. यह देख उनका बॉडीगार्ड सिकंदर व निजी सहायक मोहम्मद शाहनबाज मौके पर गये और ड्राइवर का बचाने का प्रयास किया. लेकिन, वे उसे भी पीटने लगे. उन्हें बचाने के लिए वह अपने बॉडीगार्ड अशोक कुमार, बॉडीगार्ड पवन कुमार यादव व निजी कर्मचारी पवन कुमार के साथ पहुंचे, तो दुकानदारों ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही, खौलती चासनी उनके शरीर पर फेंक दी.