कल्याण विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षासंवाददाता, गयाजिला कल्याण विभाग में गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) मृत्युंजय नारायण सिंह ने 24 प्रखंडों के जिला को-ऑर्डिनेटर, प्रखंड को-ऑर्डिनेटरों व विकास मित्रों के साथ बैठक की. इसमें विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में डीडब्यूओ ने कई योजनाओं की फाइल भी देखी. उन्होंने को-ऑर्डिनेटरों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने कामों पर सही ढंग से करें और रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपे. श्री सिंह ने सभी विकास मित्रों व प्रखंड को-ऑर्डिनेटर निर्देश दिया है कि प्रखंडों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करें. उन्होंने यह भी कहा कि पेंडिंग योजनाओं को जल्द पूरा करें.डीडब्ल्यूओ ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैया कराने के लिए 22 नवंबर तक आवेदन भर कर जमा करें. हर हाल में एक माह के भीतर वर्क शेड (महादलित टोले में बननेवाले मीटिंग हॉल) को निर्माण कर काम को पूर्ण करें. उन्होंने सभी को-ऑर्डिनेटरों से कहा कि वह अपने-अपने प्रखंडों की छात्रवृत्ति वितरण की रिपोर्ट कल्याण विभाग के कार्यालय में सौंपे. श्री सिंह ने विकास मित्रों को निर्देश दिया है कि अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के लोगों को अत्याचार मुआवजा दिलाना ही आपका काम है. उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाएं.
BREAKING NEWS
जल्द काम पूरा कर सौंपे रिपोर्ट : डीडब्ल्यूओ
कल्याण विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षासंवाददाता, गयाजिला कल्याण विभाग में गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) मृत्युंजय नारायण सिंह ने 24 प्रखंडों के जिला को-ऑर्डिनेटर, प्रखंड को-ऑर्डिनेटरों व विकास मित्रों के साथ बैठक की. इसमें विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में डीडब्यूओ ने कई योजनाओं की फाइल भी देखी. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement