बोधगया: मैं जब भी विदेश जाता हूं, तो बोधगया व बिहार का प्रचार करता हूं. एक तरह से मैं बोधगया का प्रचारक भी हूं. यें बातें भोजपुरी फिल्मों के कलाकार सह पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहीं. वह गया-डोभी रोड के किनारे वास्तु विहार कंस्ट्रक्शन कंपनी के फेज-पांच प्रोजेक्ट के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने आये थे.
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि वह तो बिहार के कोटे से ही पूर्वी दिल्ली से सांसद बने हैं. दिल्ली में रहनेवाले बिहार व उत्तर प्रदेश के लोगों ने ही उन्हें सांसद बनाया है.
उन्होंने कहा कि गया हिंदू व बोधगया बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है. इस कारण वह हमेशा लोगों से गया-बोधगया आने का निवेदन करते रहते हैं. बोधगया के इंफ्रास्ट्रक्चर के सवाल पर सांसद ने कहा कि वह केंद्र सरकार के पर्यटन समिति के सदस्य हैं. वह जल्द ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री के साथ बोधगया आयेंगे. बोधगया में विकास के लिए केंद्र सरकार बड़ी योजना बना रही है.
इस मौके पर वास्तु विहार के संदर्भ में श्री तिवारी ने कहा कि फौजियों व पुलिस पदक से सम्मानित लोगों को फ्लैट व बंगले पर तीन प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. वास्तु विहार द्वारा लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि होली तक पांच हजार लोगों को नये घर बना कर दे दिये जायेंगे. इससे पहले उन्होंने वास्तु विहार कंपनी के फेज-पांच प्रोजेक्ट का नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया. इस मौके पर कंपनी के सीएमडी विनय तिवारी भी मौजूद थे. समारोह में मनोज तिवारी ने अपने मनमोहक गीतों से लोगों का मनोरंजन भी किया. कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता (कश्मीर की रहनेवाली) ने भी शिरकत की .