गया : चंदौती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची चंदौती थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की और घटनास्थल से चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दिलीप यादव, दिनेश यादव, प्रमोद कुमार व अमूल्य यादव शामिल हैं. उन्हें कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों परिवारों में काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों परिवार आपस में उलझ गये. गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों परिवार एक-दूसरे को मारपीट करने पर उतारू हो गये. मारपीट में दोनों परिवारों के कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष की रिंकी कुमारी ने गोविंदपुर गांव के ही दिलीप यादव, दिनेश यादव व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से रिंकी कुमारी, प्रमोद कुमार, अमूल्य यादव व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच करने की जिम्मेवारी चंदौती थाने के सब इंस्पेक्टर दुर्गेश गहलौत को दी गयी है.