गया : शहर के रामपुर थाने की चाणक्यपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहनेवाले दो छात्रों के अपहरण की शिकायत पर गया पुलिस करीब 18 घंटे परेशान रही. एसएसपी की गोपनीय शाखा में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों की मदद से रामपुर थाने की पुलिस ने इस मामले को सुलझाया और शनिवार को उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मालवा रेल थाने की पुलिस के सहयोग से दोनों छात्रों को बरामद कर लिया. दोनों को गया लाने के लिए रामपुर थाने के दारोगा अरविंद किशार यूपी के लिए रवाना हुए हैं.
Advertisement
गया से दो छात्रों का अपहरण! यूपी से बरामद
गया : शहर के रामपुर थाने की चाणक्यपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहनेवाले दो छात्रों के अपहरण की शिकायत पर गया पुलिस करीब 18 घंटे परेशान रही. एसएसपी की गोपनीय शाखा में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों की मदद से रामपुर थाने की पुलिस ने इस मामले को सुलझाया और शनिवार को […]
यह मामला आंती थाने के कैथी-विश्वनाथपुर गांव के रहनेवाले ग्रामीण चिकित्सक गोपाल साव के बेटे विक्रम कुमार और टिकारी अनुमंडल के अलीपुर थाना इलाके के रहनेवाले रासबिहारी सिंह के बेटे करण सिंह से जुड़ा है. विक्रम और करण मित्र हैं और दोनों डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल शाखा के स्टूडेंट्स हैं. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ किराये के मकान में गया के रामपुर थाने की चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहते हैं.
एक चर्चित दुष्कर्म कांड से जुड़ा है विक्रम
दोनों छात्रों के अपहरण की शिकायत को पहले पुलिस ने हल्के से लिया. लेकिन, छानबीन में पुलिस को पता चला कि विक्रम का परिवार पिछले वर्ष गुरारू के सोनडीहा गांव के पास हुए चर्चित दुष्कर्म कांड से जुड़ा है, तो पुलिस के हाथ-पैर फूलने लगे.
पुलिस को भी आशंका होनेलगी कि विक्रम का अपहरण दुष्कर्म के आरोपितों ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से छानबीन शुरू की. टेक्निकल सेल की मदद से विक्रम के पास रहे उसकी मां के मोबाइल फोन का सीडीआर निकला और उसके आधार पर विक्रम का लोकेशन पता किया. तब पुलिस को पता चला कि विक्रम व करण दोनों एक साथ हैं.
इसी बीच विक्रम व करण यूपी के फतेहपुर जिले के मालवा थाने की पुलिस के पास पहुंचे और अपना परिचय देते हुए अपहर्ताओं के चंगुल से भाग जाने की कहानी बतायी. मालवा थाने की पुलिस ने भी रामपुर थाने की पुलिस से संपर्क किया और सारी बात बतायी. मालवा पुलिस ने दोनों बच्चों को गया ले जाने के लिए पुलिस पदाधिकारी भेजने की बात की. तब, गया से रामपुर थाने में पोस्टेड अरविंद किशोर यूपी के लिए रवाना हुए.
क्या कहते हैं सिटी एसपी
सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि शहर के चाणक्यपुरी मुहल्ले में रहनेवाले दो छात्रों के अपहरण की शिकायत मिली. इसे गंभीरता से लिया गया. इस मामले में यूपी पुलिस ने भी अच्छा सहयोग किया. दोनों बच्चे यूपी पुलिस के पास हैं. दोनों को गया लाने के लिए दारोगा को भेजा गया है. पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा होगा.
शुक्रवार की रात रामपुर थाने में की थी अपहरण की शिकायत
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम चार बजे विक्रम और करण अपने-अपने ठिकाने से पैदल कोचिंग करने निकले थे. लेकिन, निर्धारित समय के अनुसार देर शाम तक दोनों अपने-अपने घर नहीं पहुंचे. रात आठ बजे तक दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता सताने लगी.
छानबीन के दौरान दोनों के परिजनों को विक्रम व करण के लापता होने की सूचना मिली. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर दोनों के परिजनों ने रामपुर थाने की पुलिस में अपहरण की शिकायत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement