गया : मगध ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (मोग्स) द्वारा शहर एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बिहार व झारखंड के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा कई नये विषयों पर चर्चा की गयी.
Advertisement
अब दवा से ठीक हो सकती है बच्चेदानी की गांठ
गया : मगध ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (मोग्स) द्वारा शहर एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बिहार व झारखंड के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा कई नये विषयों पर चर्चा की गयी. वक्ताओं में धनबाद से प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ समीर हाजरा ने फाइब्रॉइड मैनेजमेंट ,पटना से आयी डॉ प्रज्ञा मिश्रा […]
वक्ताओं में धनबाद से प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ समीर हाजरा ने फाइब्रॉइड मैनेजमेंट ,पटना से आयी डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने पीसीओएस एंड ओबेसिटी , रांची से डॉ रूपश्री पुरुषोत्तम ने इंडक्शन ऑफ ओवुलेशन, डॉ शिल्पी ने इम्यूनाइजेशन ड्यूरिंग प्रेगनेंसी पर नवीनतम जानकारियां दी.
प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि पीसीओएस यानी ‘पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम’ इसमें महिला के गर्भाशय में मेल हार्मोन एंड्रोजन का स्तर बढ़ जाता है. इसका परिणाम यह होता है कि ओवरी में सिस्ट्स बनने लगते हैं. यह समस्या महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन, मोटापा या तनाव के कारण उत्पन्न होती है.
यह जेनेटिक भी होती है. उन्होंने बताया कि शरीर में अधिक चर्बी होने की वजह से होता है, वर्तमान में देखें, तो हर 10 में से एक प्रसव उम्र की महिला इसका शिकार हो रही हैं. इसके लक्षणों में मासिक धर्म की अनियमितता, बालों की अधिकता, खान-पान, मोटापा, अनियमित माहवारी, छोटा व हल्का मासिक धर्म, माहवारी न आना या माहवारी में ज्यादा रिसाव शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि इन सब परेशानियों से तनाव घटा कर तथा लाइफस्टाइल बदल कर बचा जा सकता है. इस तरह के लक्षण नजर आयें, तो स्त्री रोग विशेषज्ञ से जरूर परामर्श लें. प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ समीर हाज़रा ने बताया कि फाइब्रॉइड यानी बच्चेदानी में गांठ का पूर्व में सर्जरी ही एकमात्र उपाय था. लेकिन, हाल के दिनों में नयी विकसित मेडिसिन द्वारा इसे पूरी तरह ठीक किया जा रहा है.
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रामाधार तिवारी, डॉ श्याम रानी ने की, जबकि द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ सुनीता शर्मा, डॉ अमिता सिन्हा ने की.
इस मौके पर मगध मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एचजी अग्रवाल, डॉ रामाधार तिवारी, डॉ मंजू सिन्हा, डॉ रेणु सिंह, डॉ संध्या प्रसाद, डॉ अनीता कुमारी, डॉ मधुलिका नन्दक्योलियार, डॉ प्रशांत नंदक्योलियार, डॉ कुसुम कुमारी, डॉ रतन कुमार, डॉ यू एस अरुण, डॉ प्रमिला भदानी, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ अनिता कुमारी, डॉ जयश्री सिन्हा, डॉ देवयानी सिन्हा व मेडिकल कॉलेज की छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement