गया: प्रगतिशील किसान क्लब, नौडीहा ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर खिजरसराय पचमहला पइन के पास फल्गु नदी में गार्ड वाल बनाने की मांग की है. इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि फल्गु नदी से बालू उठाव के कारण अकौनी, मंडई पइन व पचमहला पइन में नदी का पानी जाना बंद हो गया है. इससे खिजरसराय प्रखंड के किसानों के धान की रोपनी नहीं हो सकी है.
पत्र के माध्यम से रणधीर कुमार, चंद्रिका यादव, मुंद्रिका रजक, धर्मेद्र कुमार व रजन महतो ने जिला पदाधिकारी से बुधुआ मेला(खिजरसराय)के पास पांच सौ फुट लंबा गार्ड वॉल निर्माण कराने की मांग की है.