गया : लोगों में कानून के प्रति विश्वास बढ़ाने के साथ ही समय पर न्याय दिलवाना पहली प्राथमिकता होगी. पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने के साथ ही किसी भी जरूरतमंदों को न्याय के लिए भटकना नहीं होगा. अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों को हवालात में पहुंचाया जायेगा. उक्त बातें सिटी एसपी मंजीत ने गया में ज्वाइन करने के बाद ही पत्रकारों से कही. सिटी एसपी ने कहा कि पहले से लंबित मामलों का निबटारा अभियान चला कर किया जायेगा, ताकि समय पर पीड़ित को न्याय मिल सके. केस के निबटारा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
Advertisement
कानून के प्रति विश्वास बढ़ाना पहली प्राथमिकता
गया : लोगों में कानून के प्रति विश्वास बढ़ाने के साथ ही समय पर न्याय दिलवाना पहली प्राथमिकता होगी. पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने के साथ ही किसी भी जरूरतमंदों को न्याय के लिए भटकना नहीं होगा. अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों को हवालात में पहुंचाया जायेगा. उक्त बातें सिटी एसपी मंजीत ने गया में […]
इसके साथ ही सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में किसी तरह के आपराधिक वारदात न हो. इसकी मॉनीटरिंग कई लेयर में की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्र में गश्ती पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. ताकि, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के गतिविधि पर नजर रख कर कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही सिटी एसपी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
साथ ही लहेरिया कट बाइक चलानेवालों पर हर हाल में रोक लगायी जायेगी. इसके कारण होनेवाली सड़क हादसे की संख्या को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि समाज में अपराध पर लगाम लगाने व व्यवस्थाएं सुधारने के लिए हर वर्ग के साथ की जरूरत होती है. इसके लिए जल्द ही बैठक कर प्लानिंग तैयार की जायेगी. गौरतलब है कि सिटी एसपी के रूप में ज्वाइन किये मंजीत 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे भोजपुर के जगदीशपुर में एसडीपीओ पद पर तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement