गया: शहर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) परिसर में मंगलवार को चिकित्सकों ने धूमधाम से चिकित्सक दिवस मनाया. इस अवसर बेहतर कार्य करने के लिए शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ गिरजा शंकर, डॉ मंजु माला, डॉ बीके गौतम, डॉ एमएमपी सिन्हा व डॉ यूएस मिश्र को आइएमए ने सम्मानित किया.
इसके अलावा पूर्व सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह, प्रभावती अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ अमन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चिकित्सक डॉ अमजद अली, डॉ सुहास एन खेदकर व यूनिसेफ के डॉ आफताब को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व, कार्यक्रम में मिलिटरी अस्पताल के डॉ मेजर बीके मल्लिक, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ आलोक कुमार, डॉ मेजर गौरव, डॉ लेफ्टिनेंट कर्नल सुमन व्यास व डॉ मेजर अंदिता गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सक डॉ केके लोहानी ने की. आइएमए के सचिव डॉ उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ आरके वर्मा, डॉ एएन राय, डॉ पांडे राजेश्वरी प्रसाद, डॉ विजय जैन, डॉ शिववचन सिंह, डॉ रामाधार तिवारी, डॉ शारदानंद सिन्हा, डॉ फरासत हुसैन, डॉ पीके सिन्हा, डॉ कामेश्वर मंडल, डॉ श्रीप्रकाश सिंह, डॉ श्यामा रानी, डॉ डीपी खेतान, डॉ मंजु सिन्हा, डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ वीके सिंह मौजूद थे.