19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : अयोध्या मामले में पीएम का रुख साफ कोर्ट के फैसले का इंतजार : जयंत सिन्हा

गया : केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि अयोध्या मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का रुख साफ है. हम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. वह रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव एनडीए भारी बहुमत […]

गया : केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि अयोध्या मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का रुख साफ है. हम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. वह रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा.
उन्होंने तीन तलाक बिल की मंजूरी, गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से सरकार का यह नारा ‘सबका साथ, सबका विकास’ को मजबूती मिली है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार से लेकर झारखंड और मणिपुर समेत दूसरे राज्यों में आयुष्मान भारत योजना से सात लाख परिवारों को फायदा मिला है. साथ ही ग्रामीण भारत की आधारभूत संरचना को सुधारने की दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया कदम आज देखने को मिल रहा है.
गांव में बिजली पहुंच चुकी है, हर घर में टॉयलेट बन चुका है. और तो और सरकार गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम कम रही है. स्मार्ट सिटी योजना के जरिये शहरों की आधारभूत संरचना को सरकार दुरुस्त करने में लगी है. चर्चित अगस्ता वेस्टलेंड डील मामले में पकड़े गये बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के जरिये कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जो यूपीए के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख देंगे.
नोटबंदी व जीएसटी से भ्रष्टाचार पर लगाम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी को लागू करके सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसा है. उन्होंने महागठबंधन को महाठगबंधन बताया और कहा कि वह मजबूत नहीं, बल्कि मजबूर सरकार चाहते हैं.
प्रेसवार्ता में गया सांसद हरी मांझी, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, गोह विधायक मनोज कुमार, भाजयुमो नेता अभिषेक कुमार, आयुष सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
कई विमानन कंपनियों से सरकार टच में
केंद्रीय मंत्री ने गया में घरेलू विमान की तादाद ज्यादा करने के मसले पर कहा कि मंत्रालय कई विमानन कंपनियों से टच में है. पूरी कोशिश है कि गया में ज्यादा-से-ज्यादा घरेलू फ्लाइट की लैंडिग हो.
इसका फायदा यहां के लोगों को मिले. उन्होंने गया एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के सवाल पर कहा कि इसके लिए सरकार प्रयासरत है. डोभी-गया पटना फाेरलेन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में संबंधित मंत्रालय काम कर रहा है.
महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
बोधगया. उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बुद्ध को नमन कर बोधिवृक्ष का दर्शन किया. इसके बाद साधना उद्यान का अवलोकन कर शांति घंटे को भी बजाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें