9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों को मिल रहा है पीएम का पत्र

गया : आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश जारी किया है. इस योजना के तहत जिले के कुछ तीन लाख 16 हजार लाभुकों में जिनका गोल्डन कार्ड बन गया है, उनके लिए यह संदेश जारी किया गया है. प्रधानमंत्री की ओर से जारी संदेश में केंद्र सरकार की ओर […]

गया : आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश जारी किया है. इस योजना के तहत जिले के कुछ तीन लाख 16 हजार लाभुकों में जिनका गोल्डन कार्ड बन गया है, उनके लिए यह संदेश जारी किया गया है.
प्रधानमंत्री की ओर से जारी संदेश में केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी जानकारी भी दी गयी है. पीएम द्वारा जारी पत्र बांकेबाजार के टंडवा के चंद्रदेव भुइंया को मिला है. इसमें पीएम ने लिखा है कि एक गरीब परिवार में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है, तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का कांसेप्ट शुरू किया है. इस योजना के तहत देश भर के 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का लक्ष्य रखा गया है.इस योजना का लाभ एक बीमार व्यक्ति देश के किसी भी अस्पताल में ले सकता है.पीएम ने लाभुकों के बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भी दी हैं .
चल रहा है गोल्डन कार्ड देने का काम : इस योजना के तहत लाभुकों को गोल्डन कार्ड दिया जा रहा है. शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल में लोगों का निबंधन कराया जा रहा है.
शुरुआती वक्त में थोड़ी से परेशानी हुई थी, लेकिन अब चीजें ठीक हो गयी हैं. जिले में प्रखंड वार लाभुकों की सूची भी तैयार कर ली गयी. मगध मेडिकल काॅलेज,जय प्रकाश नारायण अस्पताल व प्रभावती अस्पताल में आने वाले मरीजों का राशन कार्ड नंबर लेकर आयुष्मान भारत योजना के वेबसाइट पर भेजा जा रहा है. राशन कार्ड नंबर से मिलान करने के बाद अगर व्यक्ति लाभुक होता है तो उसका निबंधन करा कर उसे गोल्डन कार्ड दे दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें