Advertisement
लहरायीं पिस्तौलें, बरसायीं गोलियां
गया : राज्य में शराबबंदी के बाद धंधेबाज मुहल्लों में अपनी धमक रखने के लिए फायरिंग व मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही एक मामला शहर के वैरागी स्थित पाइपलाइन गली के सामने प्रकाश में आया है. पता चला है कि इस मुहल्ले में धंधेबाज खुलेआम शराब की बिक्री करते हैं. मुहल्ले […]
गया : राज्य में शराबबंदी के बाद धंधेबाज मुहल्लों में अपनी धमक रखने के लिए फायरिंग व मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही एक मामला शहर के वैरागी स्थित पाइपलाइन गली के सामने प्रकाश में आया है. पता चला है कि इस मुहल्ले में धंधेबाज खुलेआम शराब की बिक्री करते हैं. मुहल्ले के लोगों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो धंधेबाजों ने उनके घरों पर चढ़ कर तोड़-फोड़, गाली-गलौज व फायरिंग भी की. फायरिंग व शराब बेचने का वीडियो वायरल हो गया है.
फायरिंग करनेवालों में शंभु चौधरी व जितेंद्र चौधरी के साथ शराब बोरे में रखनेवाली महिला लालमति देवी का नाम सामने आया है. डेल्हा थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि इन तीनों के अलावे कुछ और लोगों के नाम भी सामने आये हैं. सब पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारी हरकत में आये. जिसने वीडियो वायरल किया है उसका दावा है कि घटना गुरुवार शाम की है. पत्रकारों ने इस बाबत सिटी एसपी अनिल कुमार से जानना चाहा, तो सिटी एसपी ने पहले घटना की जानकारी थानाध्यक्ष से ली. इसके बाद उन्होंने फायरिंग करनेवाले व शराब बेचनेवाली की पहचान कर केस दर्ज करने का आदेश दिया. मुहल्लेवालों का कहना है कि शराब के धंधेबाज हर एक-दो दिन पर दहशत कायम रखने के लिए उत्पात मचाते हैं.
माफिया ने ही पटना मुख्यालय में खबर की शराब बेचने की
उत्पाद विभाग के पटना मुख्यालय में शराब धंधेबाज ने ही फोन कर शराब बेचनेवालों के बारे में ही जानकारी दी. इसकी सूचना डेल्हा थाने को दी गयी. गुरुवार की शाम शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पुलिस शराब बेचने से मना करनेवालों के यहां ही पहुंच गयी. वहां पहुंचने पर पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं मिली. सूत्र बताते हैं कि घर में तोड़-फोड़ व घर के बाहर फायरिंग किये जाने के बाद एक परिवार मुहल्ले से चला गया है. मुहल्ले के लोगों का कहना है, जो परिवार घर छोड़ कर गया है, उसके घर में छठ पूजा हुई थी. धंधेबाज घर में रखे प्रसाद को फेंक गये.
महिला आराम से बोरे में रखती रही शराब के पाउच
वायरल हुए वीडियो में एक महिला शराब के सैकड़ों पाउच को एक बोरे में आराम से रख रही है. मुहल्ले के बीच चौराहे पर लोग आ-जा रहे हैं. वहां पर बेखौफ होकर शराब बोरे में रखना धंधेबाजों की दहशत का परिचय दे रहा है.
क्या कहते हैं सिटी एसपी
वायरल वीडियो के सवाल पर सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि शराब माफिया द्वारा फायरिंग व पिस्टल लहराने के मामले में युवक की पहचान कर केस दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर डेल्हा थानाध्यक्ष को केस दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.D
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement