9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई : शहर की पांच पैथोलॉजी लैब हुईं सील

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन का एक्शन गया : हाइकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने नियमों की अनदेखी कर चल रही पैथोलाॅजी लैब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने शहर में कई लैबों की जांच की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सल पैथोलैब (चांदचौरा), […]

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन का एक्शन

गया : हाइकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने नियमों की अनदेखी कर चल रही पैथोलाॅजी लैब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने शहर में कई लैबों की जांच की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सल पैथोलैब (चांदचौरा), पैथोलाॅजिकल लैब (कोयरीबारी), विष्णु पैथोलैब (गंगा महल), हेल्थ केयर (जीबी रोड), आधुनिक जांच लैब (जीबी रोड) को सील कर दिया. कोयरीबारी स्थित अजंता पैथोलैब की भी जांच की गयी, लेकिन यहां कोई नहीं था. इसे रविवार को सील किया जायेगा. सिविल सर्जन ने विवेक जांच केंद्र के भी कागजात की जांच की. यहां के सभी कागजात सही पाये गये. गौरतलब है कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने राज्य में अवैध रूप से चल रही पैथोलाॅजी लैबों को बंद कराने का आदेश जारी किया है. न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को यह कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. इसी के तहत यह कार्रवाई शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें