22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर नहीं चल रहा विधायक फंड से काम

गया : 16वीं बिहार विधानसभा के दो साल से अधिक बीतने के बाद भी गया जिले में विधायक फंड से विकास का काम आज तक ट्रैक पर नहीं आ सका है. जिले में कुल 10 विधायक व चार विधान पार्षद हैं. इनमें से गया शहर सहित जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में बीते दो सालों […]

गया : 16वीं बिहार विधानसभा के दो साल से अधिक बीतने के बाद भी गया जिले में विधायक फंड से विकास का काम आज तक ट्रैक पर नहीं आ सका है. जिले में कुल 10 विधायक व चार विधान पार्षद हैं. इनमें से गया शहर सहित जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में बीते दो सालों में शुरू किये गये अधिकतर काम आधे-अधूरे पड़े हैं. वित्तीय वर्ष 2016 -17 व 2017 -18 में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रत्येक विधानसभा को सरकार द्वारा दो-दो करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. इनमें से अधिकतर विधायकों द्वारा इस रुपये को विकास योजनाओं के मद में मार्च 2018 तक खर्च नहीं किया.
वित्तीय वर्ष 2016-17 में लक्ष्य की तुलना में विधायक विनोद प्रसाद यादव ने इस रुपये में से सबसे कम मात्र 1.426 प्रतिशत व सबसे अधिक विधायक कुंती देवी ने 71.234 प्रतिशत खर्च कर अपने क्षेत्र में विकास का काम कराया. डॉ प्रेम कुमार ने 5.373 प्रतिशत, अवधेश कुमार सिंह ने 28.335 प्रतिशत, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 16.657 प्रतिशत, राजीव नंदन दांगी ने 5.617 प्रतिशत, अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने 24.193 प्रतिशत, जीतन राम मांझी ने 52.718 प्रतिशत, समता देवी ने 59.949 प्रतिशत, कुमार सर्वजीत ने 62.168 प्रतिशत, अवधेश नारायण सिंह ने 31.774 प्रतिशत, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने 23.519 प्रतिशत, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने 21.216 प्रतिशत व विधान पार्षद मनोरमा देवी ने 40.560 प्रतिशत राशि खर्च कर विकास कार्यों काे आगे बढ़ाया है.
वर्ष 2017-18 का हाल भी बेहतर नहीं
विधायकों द्वारा विकास योजना में खर्च किये जाने की स्थिति वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी कुछ इसी तरह की रही है. इस वित्तीय वर्ष में कई विधायकों द्वारा विकास योजनाओं के कार्यों में सरकार द्वारा आवंटित रुपये में से एक रुपया भी 31 मार्च तक खर्च नहीं किया गया है. जिन विधानसभा क्षेत्रों में यह स्थिति है, उसमें गया शहर के विधायक डॉ प्रेम कुमार, अतरी की विधायक कुंती देवी, गुरुआ के विधायक राजीव नंदन दांगी, शेरघाटी के विधायक विनोद प्रसाद यादव, विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह व विधान पार्षद मनोरमा देवी शामिल हैं.
जबकि, इस वित्तीय वर्ष में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवधेश कुमार सिंह ने सरकार द्वारा आवंटित रुपये में से सर्वाधिक 78.4787 प्रतिशत खर्च कर बेहतर कामकाज किया. बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 3.262 प्रतिशत, टिकारी के विधायक अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने 5.44999 प्रतिशत, इमामगंज के विधायक जीतन राम मांझी ने 1.777 प्रतिशत, बाराचट्टी की विधायक समता देवी ने 5.980 प्रतिशत, बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने 58.9854 प्रतिशत, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह 1.333 प्रतिशत ही राशि विकास योजनाओं के मद में खर्च की है.
जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा लक्ष्य
हालांकि जिला योजना विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जिले के सभी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में विधायक फंड से विभिन्न विकास योजनाओं के काम कराये जा रहे हैं. कुछ महीनों में विधायक फंड द्वारा स्वीकृत योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करा लिया जायेगा.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
जितनी योजनाओं की अनुशंसा कर गया जिला योजना विभाग को भेजा गया सभी की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. स्वीकृत सभी योजनाओं पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है. बीच में बालू के उठाव पर रोक लगे रहने के कारण अधिकतर योजनाओं का निर्माण कार्य कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ था. अब यह समस्या खत्म हो गयी है. जिन योजनाओं पर निर्माण काम चल रहा है, सभी शीघ्र पूरी की जायेंगी. विधायक फंड द्वारा सरकार से प्राप्त रुपये को विकास योजनाओं में लगाना हम सबों की प्राथमिकता है. इसमें कोई चूक नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें