23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरीकरण खत्म होते ही चलेंगी ट्रेनें का शुरू होगा परिचालन

गया : गया-किऊल रेलखंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से करें. ताकि, रेलयात्रियों को हर सुविधा समय सीमा के अंदर मिले. दोहरीकरण का काम खत्म होने के बाद नये ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यात्रियों को सेवा करना हमारा कर्तव्य है. दोहरीकरण काम मार्च 2020 तक पूरा हो जाये. ताकि, इस रेलखंड […]

गया : गया-किऊल रेलखंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से करें. ताकि, रेलयात्रियों को हर सुविधा समय सीमा के अंदर मिले. दोहरीकरण का काम खत्म होने के बाद नये ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यात्रियों को सेवा करना हमारा कर्तव्य है. दोहरीकरण काम मार्च 2020 तक पूरा हो जाये. ताकि, इस रेलखंड में ट्रेनों की स्पीड, नयी ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों की सुविधा जल्द से जल्द मिले. उक्त बातें हाजीपुर के मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्य ने निरीक्षण के दौरान अपने मातहतों से कहीं.

उन्होंने कहा कि किऊल-गया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काउंट डाउन शुरू हो गया है. दोहरीकरण के कार्य में गति लाने के लिए आये दिन रेलवे अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है. ताकि, जल्द से जल्द काम को खत्म किया जाये. दोहरीकरण परियोजना को मार्च 2020 तक पूरा करना है. निर्धारित समयावधि में योजना को पूरा कर इस क्षेत्र के लोगों को वर्षों पुरानी सौगात देने के लिए रेलवे ने तेजी से पहल शुरू कर दी है.
दानापुर के अधिकारियों ने लिया जायजा : दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक आरके झा व सहायक प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी ने अभियंताओं की टीम के साथ गया से लेकर किऊल तक की यात्रा की. इस दौरान रेलवे स्टेशन, सिग्नल, जमीन की उपलब्धता, पुल-पुलिया आदि का सर्वे किया. बताया गया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य दोहरी करण के कार्य में तेजी लाना है. डीआरएम व अन्य अधिकारियों के निरीक्षण के बाद हाजीपुर जोन के जोनल प्रबंधक का किऊल-गया रेलखंड का निरीक्षण करने का कार्यक्रम लगभग तय है. दोहरी करण कार्य को लेकर रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है.
रेल बजट में मिली थी हरी झंडी
अधिकारियों ने बताया कि रेल बजट में दोहरीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण के लिए जोनल कार्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. किऊल से गया तक 124 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य 1354.22 करोड़ रुपये से किया जाना है. इसके लिए प्राक्कलन बना लिया गया है. साथ ही निविदा की प्रक्रिया चल रही है. दोहरीकरण के साथ किऊल-गया रेलखंड पर नियमित व व्यवस्थित रूप से ट्रेन परिचालन करने के लिए किऊल स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या एक के बगल में केजी प्लेटफाॅर्म का निर्माण कराया जायेगा.
एक नजर योजना पर
124 किमी लंबी केजी रेललाइन का दोहरीकरण
दानापुर रेल मंडल ने लिया जायजा
336 छोटी-बड़ी रेलवे पुलिया का होगा निर्माण
2020 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें