मगध मेडिकल में बच्ची चोरी का मामला, जारी है जांच-पड़ताल
Advertisement
निलंबित हो सकती हैं आइसीयू की कई नर्सें
मगध मेडिकल में बच्ची चोरी का मामला, जारी है जांच-पड़ताल गया : मगध मेडिकल काॅलेज के आइसीयू से बच्ची चोरी के मामले में उस दिन ड्यूटी में रहीं सभी नर्सें निलंबित हो सकती हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गयी है. जल्द ही […]
गया : मगध मेडिकल काॅलेज के आइसीयू से बच्ची चोरी के मामले में उस दिन ड्यूटी में रहीं सभी नर्सें निलंबित हो सकती हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गयी है. जल्द ही इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने भी इन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने नर्सों के निलंबन की कार्रवाई शुरू होने की बात तो नहीं कही, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि इस पूरे प्रकरण में नर्सों की लापरवाही स्पष्ट है, तो प्रशासनिक नियमों के मुताबिक पहले उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. अधीक्षक ने भले ही सीधे तौर पर निलंबन की बात नहीं कह रहे हों, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि कार्रवाई तय है. वैसे भी इस मामले में किसी न किसी की तो जिम्मेदारी तय होगी. परिवार के लोगों ने भी ड्यूटी पर रहीं नर्सों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. मीडिया में दिये बयानों में चोरी हुई बच्ची के परिवार वालों ने नर्सों पर अपशब्द कहने और मामले को वापस ले लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिवार के लोग यह भी साफ कर चुके हैं कि जब तक बच्ची वापस नहीं मिल जाती और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह यहां से नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement