गया : गया समेत मगध प्रमंडल के अन्य जिलों में सोमवार से पूरे सप्ताह आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. हालांकि, अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा और गरमी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
ऐसा नहीं है कि पूरे मगध प्रमंडल में एक साथ बादल छाये रहेंगे. किसी जिले में तेज धूप हो सकती है, तो किसी में बादल छाये रह सकते हैं. कभी गरम हवा चल सकती है, तो कभी बूंदाबांदी भी हो सकती है. रविवार का न्यूनतम तापमान 24.5 व अधिक तापमान 38.4 रहा.मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से 23 अप्रैल (बुधवार) को छोड़ कर पूरे सप्ताह आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है.
सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री व अधिकतम तापमान 37.0, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 37.0, बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 41.0, गुरुवार (24 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 40.0, शुक्रवार (25 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 40.0, शनिवार (26 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री रहने की संभावना है.