गया : रविवार की रात स्टेशन से सवारी लेकर मेडिकल को ले जा रहे एक ऑटो ड्राइवर से अपराधियों ने ऑटो छीन लिया. इस मामले में पीड़ित ऑटो मालिक की ओर से मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. ऑटो मालिक पिंटू ने बताया कि उनका ड्राइवर पवन स्टेशन से मेडिकल रूट में ऑटो चलाता है. रविवार की देर रात स्टेशन से तीन सवारी लेकर मेडिकल कॉलेज के लिए निकला था. मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ऑटो में सवार लोगों ने पीछे से हथियार सटा कर वाहन रुकवाया
और पैंट-शर्ट खुलवा कर ऑटो लूट लिया. साथ ही धमकी दी कि शोर करोगे तो गोली मार दी जायेगी. इसके बाद वह ऑटो लेकर वहां से मेडिकल की ओर चले गये. उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इधर पुलिस का कहना है कि ऑटो चोरी के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.