पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि अगर बिहार में कोरोना की स्थिति में सुधार जारी रहा, तो शैक्षणिक संस्थान छह जुलाई के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जायेंगे़ इसके लिए एक विशेष कार्ययोजना बनायी जा रही है़ चरणवार तिथि तय कर दी जायेगी़
उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में साफ किया कि सबसे पहले विश्वविद्यालय, कॉलेज और दूसरे उच्च शिक्षण संस्थान खोले जायेंगे. शिक्षा मंत्री चौधरी का यह ट्वीट उस समय आया है, जब राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से नीचे और संक्रमण दर 0.20% से कम हो गयी है़
उन्होंने बताया िक पहले चरण में उच्च शिक्षण संस्थान खोलने के बाद दूसरे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक और सबसे अंत में प्राथमिक और मध्य स्कूल खोले जायेंगे़ संस्थान खोलने की प्रकिया क्रमश: होगी़ उन्होंने साफ किया कि कार्ययोजना में उन नियमों और शर्तों को भी समाहित किया जा रहा है, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा़
कुल मिलाकर कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन कराया जायेगा़ शिक्षा मंत्री ने बताया कि अनलॉक नियमों के तहत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को सीमित संख्या में बुलाया जायेगा़
दरअसल, स्कूलों के खोलने में सबसे बड़ी दिक्कत 18 साल से कम उम्र वालों के लिए कोरोना की वैक्सीन का अब तक नहीं आना है़ हालांकि, बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल अंतिम दौर में चल रहा है़
हालांकि शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि अगर परिस्थितियां सामान्य हो जाती हैं तो कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुए स्कूल खोलने में कोई हर्ज नहीं होगा़ हालांकि, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई जोखिम नहीं लिया जायेगा़ मालूम हो कि राज्य में छह जुलाई तक अनलॉक-3 लागू है़
पहला चरण
विश्वविद्यालय, कॉलेज व अन्य उच्च शिक्षण संस्थान
दूसरा चरण
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल
तीसरा चरण
प्राथमिक िवद्यालय और
मध्य िवद्यालय
Posted by Ashish Jha