Darbhanga News: बाइक च भैंस की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत

Darbhanga News:कोशी नदी के पश्चिमी तटबंध पर बाइक व भैंस की आमने-सामने की टक्कर में भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | May 19, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. कोशी नदी के पश्चिमी तटबंध पर बाइक व भैंस की आमने-सामने की टक्कर में भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं जख्मी बाइक सवार युवक की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि झगरुआ निवासी मजिद शाह के 22 वर्षीय पुत्र जसीम शाह रविवार की देर रात गांव से वड़गांव मनसारा अपनी अपाची बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में झगरुआ ढलान के समीप बाइक व भैंस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें भैंस की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं जसीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसे गरौल के निजी क्लिनीक में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर जसीम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है