Darbhanga News: अंग्रेजी में टाइपिंग करने वाले ही अब चला सकेंगे पीडीएस दुकान

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार ने बताया है कि कंप्यूटर जांच परीक्षा में सफल आवेदकों को ही जन वितरण प्रणाली की दुकान आवंटित की जायेगी.

By PRABHAT KUMAR | January 8, 2026 10:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने बताया है कि कंप्यूटर जांच परीक्षा में सफल आवेदकों को ही जन वितरण प्रणाली की दुकान आवंटित की जायेगी. सभी एसडीओ को निर्देश दिया गया कि वे जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं सहायक नोडल आइटी कोषांग से समन्वय स्थापित कर कंप्यूटर ज्ञान जांच परीक्षा की व्यवस्था करें. कंप्यूटर के माध्यम से 05 मिनट का अग्रेंजी टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा. परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. एसडीओ सदर कार्यालय को जांच स्थल तय किया गया है. सभी आवेदकों के कंप्यूटर ज्ञान की जांच वहीं की जायेगी.

इस तिथि में इन पंचायताें के आवेदकों की होगी जांच

बेनीपुर प्रखंड के रमौली, नवादा, मकरमपुर, जरिसो, पोहद्दी पश्चिमी, महिनाम एवं अलीनगर प्रखण्ड के अधलोआम, हरियठ पंचायत के आवेदकों की जांच 15 जनवरी को होगी. किरतपुर प्रखंड के खैसा जमालपुर, झगरुआ, कुबौल ढ़ांगा पंचायत, घनश्यामपुर प्रखंड के कोर्थू पूर्वी, जयदेवपट्टी एवं गनौन पंचायत, गौड़ाबौराम प्रखंड के नारी एवं गौड़ामान सिंह पंचायत, बिरौल प्रखंड के मनौर भौराम, डुमरी, बिरौल, अरगा उसरी, पटनियां एवं बैरमपुर पंचायत तथा कुशेश्वरस्थान प्रखंड के चिगड़ी सिमराहा पंचायत के आवेदकों के कंप्यूटर ज्ञान की जांच 16 जनवरी को होगी. 17 जनवरी को बिरौल प्रखंड के कमरकला पंचायत, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के मसानखोन, बिषहरिया, बेरी पंचायत एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के तिलकेश्वर, उसरी पंचायत तथा बिरौल प्रखण्ड के पोखराम उत्तरी पंचायत के आवेदकों की जांच परीक्षा ली जायेगी.

निगम एवं नगर पंचायत के आवेदकों की जांच 18 को

18 जनवरी को दरभंगा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 39, 08, 12, 16, 20, 29, 21, 22, 31, 36, 46, 04, 43, 02, 06, 25 एवं शहरी क्षेत्र, जाले के वार्ड नंबर 23, 01, 04, 05, 08, 10, 13, 18, 19, 25, नगर पंचायत बहेड़ी के वार्ड नंबर 09, 01, 15, 07, 10, नगर पंचायत कमतौल के वार्ड नंबर 04, 06, 07, नगर पंचायत भड़वाड़ा के वार्ड नंबर 03, 06, 09, 12 तथा नगर पंचायत सिंहवाड़ा के वार्ड नंबर 03, 04, 05, 06, 09 एवं 10 के आवेदकों के कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा होगी.

19 जनवरी को इन जगहों की परीक्षा

19 जनवरी को नगर पंचायत हायाघाट के वार्ड नंबर 04, 05, 06, 08, 09, 12, हायाघाट प्रखड के चन्दनपट्टी पंचायत, जाले प्रखण्ड के काजी बहेड़ा, राढ़ी उत्तरी, रवेढ़ा, कछुआ, अहियारी दक्षिणी, सहसपुर, मस्सा, रतनपुर, करवा तरियानी, राढ़ी दक्षिणी एवं गररी पंचायत, सदर प्रखण्ड के अतिहर, शीशो पूर्वी, शीशो पश्चिमी, छोटाइपट्टी, मुरिया, खुटवारा एवं कंसी पंचायत तथा तारडीह प्रखण्ड के कुर्सो मछैता पंचायत के आवेदकों के कंप्यूटर ज्ञान की जांच परीक्षा होगी. 20 जनवरी को मनीगाछी प्रखंड के राजे, माऊ बेहट, उजान, भंडारिसम एवं ब्रहमपुरा भटपुरा पंचायत, हनुमाननगर प्रखंड के गोढ़ियारी, रुपौली, डीहलाही, नेयाम छतौना, मोरो, अरैला एवं पंचोभ पंचायत, केवटी प्रखण्ड के शेखपुर दानी, कोयलास्थान, लालगंज, नयागांव पश्चिमी/पूर्वी, माधोपट्टी, लहवार, ननौरा एवं खिरमा पंचायत के आवेदकों के कंप्यूटर ज्ञान की जांच परीक्षा होगी. 21 जनवरी को बहेड़ी प्रखण्ड के रमौली गुजरौली, हावीडीह मध्य एवं इनाई पंचायत, बहादुरपुर प्रखण्ड के दिलावरपुर, ओझौल, खराजपुर, हरपट्टी, बाजितपुर, बरूआरा, उघरा महापारा एवं प्रेमजीवर पंचायत एवं सिंहवाड़ा प्रखण्ड के भरहुल्ली एवं टेकटार पंचायत के आवेदकों का कंप्यूटर ज्ञान की जांच परीक्षा होगी. 22 जनवरी 2026 को सिंहवाड़ा प्रखण्ड के सनहपुर पंचायत के आवेदकों का कंप्यूटर ज्ञान की जांच परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है