Darbhanga News: जिले में 23 स्कूल बनेंगे मॉडल, चालू सत्र से किया जायेगा संचालन

Darbhanga News:जिले के 23 स्कूल मॉडल विद्यालय के तौर पर विकसित किया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | January 8, 2026 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 23 स्कूल मॉडल विद्यालय के तौर पर विकसित किया जायेगा. जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर एक- एक स्कूल को मॉडल बनाया जायेगा. इसके लिए विद्यालयों को चिह्नित कर लिया गया है. गुरुवार को डीइओ विद्यानंद ठाकुर ने चिह्नित विद्यालयों के स्कूल प्रधानों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि विद्यालय पहचान, भू- अधिकार एवं प्रशासनिक जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर दो दिनों के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय को हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि चिह्नित विद्यालयों का पूर्ण विवरण राज्य मुख्यालय को भेजा जा सके. बताया कि चालू माह में ही इन विद्यालयों में जरूरी संसाधन विकसित किए जाएंगे. चालू शैक्षणिक सत्र (2026- 27) में ही मॉडल स्कूल के तौर पर इन विद्यालयों को संचालित किया जाना है.

स्कूलों में इन सुविधाओं को किया जायेगा विकसित

जिला शिक्षा विभाग की मानें तो मॉडल स्कूलों को निजी स्कूल से बेहतर बनाने का लक्ष्य है. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के इन मॉडल स्कूलों में बच्चों की संख्या के हिसाब से कक्षा के खंड होंगे. जितने खंड होंगे, उसी हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति होगी. उच्च माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 08 और उच्च माध्यमिक स्कूल में न्यूनतम 16 शिक्षक होंगे. हालांकि अधिक नामांकन पर शिक्षकों की संख्या बढ़ सकती है. मॉडल स्कूल के रूप में ऐसे स्कूल का चयन किया गया है. जहां परिसर में जगह की कमी नहीं है. मॉडल स्कूल में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए अलग से राशि का प्रावधान किया जाएगा. स्कूल में विभिन्न विषयों में सबसे अच्छे माने जाने वाले शिक्षकों की प्रति नियुक्ति होगी. पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. पुस्तकालय में पुस्तकालय अध्यक्ष नियुक्त होंगे. पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकों की व्यवस्था की जायेगी.

जिला स्तर पर बीकेडी जिला स्कूल बनेगा मॉडल

जिला स्तर पर बीकेडी जिला स्कूल का चयन मॉडल विद्यालय के रूप में किया गया है. अनुमंडल स्तर पर बेनीपुर में जेएनजेवी हाइस्कूल नवादा, बिरौल अनुमंडल में ओंकार हाइस्कूल सुपौल बाजार एवं सदर अनुमंडल में राज उच्च विद्यालय चयनित किया गया है.

हनुमाननगर में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी मॉडल बनेगा

हनुमाननगर प्रखंड में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी, जाले में प्लस टू जेएमएच स्कूल कमतौल, केवटी में आरजे हाइस्कूल केवटी बनवारी, सिंहवाड़ा में राजकीय कृत वासुदेव मिश्र हाइस्कूल सिमरी, हायाघाट में एमके हाइस्कूल हायाघाट, बहेड़ी में प्लस टू शांति नायक हाइस्कूल का चयन मॉडल विद्यालय के रूप में किया गया है. बहादुरपुर प्रखंड में उच्च माध्यमिक विद्यालय डगरसाम, सदर प्रखंड में जनता हाइस्कूल जीवछघाट, मनीगाछी प्रखंड में हाइस्कूल नेहरा, बेनीपुर में एसबी हाइस्कूल सझुआर, घनश्यामपुर में उच्च माध्यमिक विद्यालय गनौन का चयन मॉडल स्कूल के रूप में किया गया है.

बिरौल प्रखंड में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल ब्रह्मपुर का चयन

बिरौल प्रखंड में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल ब्रह्मपुर, कुशेश्वरस्थान में नंदकिशोर हाइस्कूल सतीघाट, तारडीह में सीनालाल हाइस्कूल नदियामी, अलीनगर में उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर, किरतपुर में उच्च माध्यमिक विद्यालय जमालपुर, गौड़ाबौराम में हाइस्कूल आसी, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में कुशेश्वर हाइस्कूल एवं दरभंगा नगर में राजकीय प्लस टू रामनंदन मिश्र उवि को मॉडल बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है