Darbhanga News: नगर के 19 केंद्रों में पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 18 से
Darbhanga News:पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा जिले में 18 से 21 जनवरी तक दो पाली में होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा जिले में 18 से 21 जनवरी तक दो पाली में होगी. परीक्षा में प्रत्येक दिन लगभग 10000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्र पर जैमर व सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा वीडियोग्राफी कराई जाएगी. जोनल, सुपर जोनल एवं उड़न दस्ता की टीम गठित की गई है. सभी परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी लगाई जाएगी. परीक्षार्थियों की जांच थ्री लेयर में होगी. प्रथम जांच केंद्र के मुख्य द्वार पर, परीक्षा कक्ष में प्रवेश के समय एवं परीक्षा संचालन अवधि में जांच होगी.
इन केंद्रों में होगी परीक्षा
एमएल एकेडमी परिसर (ब्लॉक वन एवं टू), जिला स्कूल, सीएम कॉलेज, महारानी कल्याणी महाविद्यालय, एमएलएसएम, मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी स्कूल, केएस कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, डॉ राजेंद्र प्रसाद कन्या उच्च विद्यालय, एमएआरएम, महात्मा गांधी कॉलेज, राज हाइस्कूल, सर्वोदय उच्च विद्यालय, एमकेपी विद्यापति, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, एमआरएम कॉलेज एवं बंसी दास मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
