Darbhanga News: डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे अधीक्षक

Darbhanga News:डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्रा लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | January 8, 2026 10:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्रा लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधीक्षक ने एमसीएच और सर्जरी बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां सामने आने पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एमसीएच में शिशु विभाग के एक चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने पर अधीक्षक ने कड़ी हिदायत दी. कहा कि मरीजों की इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहना सभी चिकित्सकों और कर्मियों की जिम्मेदारी है. भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी लगाने का निर्देश

निरीक्षण के क्रम में अधीक्षक ने एमसीएच परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया. एमसीएच के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. इससे मरीजों और परिजनों की सुरक्षा के साथ अव्यवस्था पर भी रोक लग सकेगी. अधीक्षक ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की. अस्पताल परिसर के पार्किंग स्थल में खड़े निजी वाहनों को हटाने का निर्देश दिया. कहा कि अस्पताल परिसर में केवल एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी.

कहते हैं अधीक्षक

डीएमसीएच में बेहतर इलाज और अनुशासित व्यवस्था प्राथमिकता है. नियमित निरीक्षण के माध्यम से कमियों को दूर किया जाएगा.

डॉ जगदीश चंद्रा, अधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है