Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा से सिमटी विमान सेवा, मात्र 16 प्लेन का होगा आवागमन
Darbhanga News:नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए की ओर से विमानों के परिचालन को लेकर समर शेड्यूल जारी किया गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए की ओर से विमानों के परिचालन को लेकर समर शेड्यूल जारी किया गया है. इसके तहत दरभंगा हवाई अड्डा से हवाई सेवाओं में कोई इजाफा नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार विभागीय शेड्यूल के अनुसार दरभंगा की उड़ान सेवा महज चार महानगरों तक ही सिमटी रहेगी. बेंगलुरु के लिये सीधी विमान सेवा संचालित नहीं की जायेगी. पूर्व की भांति दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस दी जायेगी. आगामी मार्च माह से दरभंगा से रोजाना 16 विमानों का आना जाना होगा. सप्ताह में चार दिन विमानों की संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच जाएगी, जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए रोजाना सर्वाधिक आठ फ्लाइट का परिचालन तय किया गया है. मुंबई के लिए आधा दर्जन विमानों का आना जाना होगा. इसके अलावा हैदराबाद के लिए प्रतिदिन दो विमानों की सेवा उपलब्ध रहेगी. कोलकाता के लिए सप्ताह में चार दिन विमान सेवा दी जाने की बात कही जा रही है. पर्व के मद्देनजर अकासा ने मुंबई के लिये अतिरिक्त विमान सेवा के लिये स्लॉट ले रखा है.
नहीं मिली बैंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सुविधा
बैंगलुरु के लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर पूरी नहीं हो सकी है. संबंधित विमानन कंपनी द्वारा इस रूट के लिए स्लॉट नहीं लिए जाने के कारण समर शेड्यूल में भी बेंगलुरु की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई है. इससे दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को अब भी दिल्ली या अन्य महानगरों के जरिए यात्रा करनी होगी.एयर इंडिया एक्सप्रेस नहीं देगा सेवा
नये विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से भी फिलहाल दरभंगा के लिए सेवा नहीं दी जायेगी. ऐसे में समर शेड्यूल के दौरान स्पाइसजेट, अकासा और इंडिगो एयरलाइंस के विमान ही दरभंगा से उड़ान भरेंगे. इन तीनों कंपनियों के भरोसे ही यात्रियों की आवाजाही निर्भर रहेगी. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 से दरभंगा से घरेलू सीधी विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी.नये शेड्यूल के मुताबिक दरभंगा से विमानों का परिचालन
विमानन कंपनी- गंत्वय- साप्ताहिक आवागमनस्पाइसजेट- मुंबई- 07स्पाइसजेट- दिल्ली- 14अकासा- मुंबई- 7.5अकासा- दिल्ली- 07इंडिगो- दिल्ली- 07इंडिगो- मुंबई- 07
इंडिगो- हैदराबाद- 07इंडिगो- कोलकाता- 04डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
