Darbhanga News: दरभंगा टावर से नीम चौक किलाघाट तक चला अतिक्रमणमुक्ति अभियान
Darbhanga News:अति व्यस्ततम बाजार दरभंगा टावर की सड़क को अतिक्रमित कर अवैध तरीके से दुकान सजा जाम लगाने वालों के विरुद्ध गुरुवार को धावादल ने कार्रवाई की.
Darbhanga News: दरभंगा. अति व्यस्ततम बाजार दरभंगा टावर की सड़क को अतिक्रमित कर अवैध तरीके से दुकान सजा जाम लगाने वालों के विरुद्ध गुरुवार को धावादल ने कार्रवाई की. टावर चौक से सुभाष चौक होते हुए नीम चौक किलाघाट तक अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया. सड़क के किनारे, बीच में तथा नाला पर काबिज अस्थायी अतिक्तमणकारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान 6500 रुपये दंड भी वसूले गये. यातायात थाना के पुअनि प्रभात कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी शांति रमण, धावादल के प्रभारी अनिल झा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. धावादल टीम स्वयं हटा लेने के लिए माइकिंग कर चेतावनी देता रहा. टावर पर सड़क और नाला पर अस्थायी दुकानदारों पर कम जुर्माना राशि करने व जब्त नहीं करने पर निगम की ओर नरमी बरतने पर यातायात थाना के नामित पुलिस पदाधिकारी के नाराजगी जाहिर की. इसपर कुछ दुकानों का सामना ट्रैक्टर पर लाद दिया गया. दुबारा जुर्माना देने पर कुछ फुटपाथी आनाकानी और बकझक भी करते दिखे. दरभंगा टावर पर पौधे लगाने के नाम पर जाली लगा अतिक्रमण कर ग्राहकों के लिए जगह के वाहन पार्किंग के इस्तेमाल पर अवैध कब्जा हटाने की टीम ने चेतावनी दी. सबसे अधिक टावर से सुभाष चौक जाने वाली सड़क और नाला पर अवैध कब्जा दिखा. कुछ लोहे के बेंच बना शटर में ताला लगा बंद कर गायब हो गए. फल दुकानदारों ने पूर्व में जुर्माना लेने और पुनः अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी के बावजूद सामान का पसार लगा रखा था. दंड वसूल नाला या उसके पार दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी. बता दें कि इसमें सबसे अधिक निगम के अनुज्ञप्तिधारी दुकान के अंदर स्टोर और सड़क पर सामान लगा शो पीस की तरह इस्तेमाल नजर आना आम है. रही-सही कसर सड़क पर चाय, नाश्ता, रेडिमेड कपड़ों के ठेला, ताला-चाबी बनाने वाले, फल, फूल, चप्पल-जूता, आइसक्रीम, मोबाइल प्रचार बोर्ड आदि लगाने के अलावा दुकानों के बाहर सड़क पर ग्राहकों के वाहन पार्किंग करने में इस्तेमाल किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
