Darbhanga News: तैयारी पूरी 14वां अहल्या-गौतम महोत्सव आज से

Darbhanga News:तीर्थस्थल अहल्यास्थान में नौ जनवरी शुक्रवार से होने वाले 14वें अहल्या-गौतम महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By PRABHAT KUMAR | January 8, 2026 10:28 PM

Darbhanga News: कमतौल. तीर्थस्थल अहल्यास्थान में नौ जनवरी शुक्रवार से होने वाले 14वें अहल्या-गौतम महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को एडीएम सलीम अख्तर कई प्रशासनिक अधिकारियों व न्यास समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर बन रहे मंच और पंडाल में अतिथियों सहित कलाकारों व दर्शकों को आने-जाने के लिए की गयी बैरिकेडिंग, ड्राप गेट, पार्किंग आदि की व्यवस्था को देखा. नाश्ता, भोजन के अलावा जहां भी आवश्यकता महसूस हुई, वहां महोत्सव के सफल आयोजन में जुटे लोगों को आवश्यक निर्देश भी दिया. न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अहल्या पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह गौतमाश्रम तक जाएगी. वहां कलश में जल भरकर वापस अहल्यास्थान आएगी. इसके बाद शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं को भोजन कराया जायेगा. दोपहर बाद चार बजे से देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अपनी गायकी से दर्शकों को रिझायेंगे. मैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्र समेत क्षेत्रीय व भोजपुरी गायक अमर आनंद कड़ाके की सर्द रात में दर्शकों को गर्माहट का एहसास करायेंगे. वहीं महोत्सव का विधिवत उद्घाटन पर्यटन मंत्री डॉ अरुण शंकर प्रसाद करेंगे. इस अवसर पर आमंत्रित कई विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है