Darbhanga News: अंडा लदे पिकअप लूट कांड का उद्भेदन, तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

Darbhanga News:थाना क्षेत्र में अंडा लदे पिकअप वैन से लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चालक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

By PRABHAT KUMAR | January 8, 2026 10:40 PM

Darbhanga News: सदर. थाना क्षेत्र में अंडा लदे पिकअप वैन से लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चालक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. तकनीकी जांच व पूछताछ के आधार पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो पिकअप वैन, 151 पेटी अंडा तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पारस कुमार, मुकेश सहनी और अभिषेक कुमार सभी मुजफ्फरपुर जिला के बोंचहा थाना क्षेत्र के काकरचक गांव के निवासी हैं. पुलिस द्वारा इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. मालूम हो कि गत छह जनवरी को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ निवासी मो. शकीर आलम उर्फ राजू ने सदर थाना में आवेदन दिया था. बताया था कि खरथूआ मोड़ के निकट चार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर अंडा लदे पिकअप वैन (बीआर 06 जीइ-8610) को कब्जे में ले लिया. वाहन को बिजली टोल स्थित ईंट भट्ठा के निकट ले जाकर उसमें लदे 160 कार्टन अंडे लूट लिए. आवेदन पर कांड अंकित कर अनुसंधान शुरू किया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सदर-व के नेतृत्व में तकनीकी शाखा की टीम ने मामले की जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्यों और संदेह पर पिकअप चालक पारस कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इस दौरान चालक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने काकरचक निवासी मुकेश सहनी व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे गये अंडों की 151 पेटी, घटना में प्रयुक्त दो पिकअप वैन तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. शेष अंडों की बरामदगी व अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है