Darbhanga News: घंटों राह देखने के बाद निराश लौट गये पीड़ित, नहीं पहुंचे चिकित्सक

Darbhanga News:पोखराम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | April 17, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: बिरौल. पोखराम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो गयी है. यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी के साथ चिकित्सकों की मनमानी ने मरीजों की परेशानियों को और भी बढ़ा दी है. पीएचसी पर ससमय डॉक्टर नहीं पहुंचते. लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. गुरुवार को भी ओपीडी में तैनात चिकित्सक नदारद थे. मरीज घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर के नहीं आने पर मायूस होकर लौट गए. पोखराम निवासी घनश्याम मंडल ने बताया कि वह दवा लेने के लिए अस्पताल गया था. काफी देर इंतजार करने के बावजूद डॉक्टर नहीं पहुंचे. इसी तरह बुजुर्ग बेचन चौधरी की पत्नी उमदा देवी ने बताया कि उन्हें बुखार है. इलाज के लिए बार-बार अस्पताल आना पड़ रहा है, लेकिन कभी डॉक्टर नहीं मिलते तो कभी दवा नहीं रहती. रवींद्र चौधरी की पत्नी अनीता देवी भी सर्दी-बुखार की शिकायत को लेकर तीन बार अस्पताल आयी, लेकिन इलाज नहीं हाे सका. इसी तरह रानी देवी, सिद्धि कुमारी, शिवानी कुमारी जैसी कई महिलाएं बिना इलाज कराए ही लौट गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में न तो पर्याप्त सुविधा है और न ही डॉक्टर ही मिलते हैं. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ भगवान दास ने बताया कि डॉक्टर को ससमय उपस्थित रहने की सख्त हिदायत दी गयी है. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है