Darbhanga : विधायक के निरीक्षण में सामने आयी बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल की कुव्यवस्था

विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने शनिवार को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया.

By DIGVIJAY SINGH | December 27, 2025 10:43 PM

विधायक के निरीक्षण में सामने आयी बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल की कुव्यवस्था बंद मिला आइसीयू और अल्ट्रासाउंड योगदान के बाद आये ही नहीं दोनों विभाग के चिकित्सक बेनीपुर. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने शनिवार को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाह्य कक्ष, सर्जरी विभाग, फिजियोथेरेपी, टीकाकरण, गायनी, परिवार नियोजन, शिशु विभाग, डेन्टल, एक्स-रे एवं आकस्मिक विभाग का मुआयना किया. इस क्रम में अस्पताल की कुव्यवस्था देख उन्होंने प्रभारी अस्पताल अधीक्षक के समक्ष नाराजगी जतायी. स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करने की बात कही. विधायक ने बाह्य कक्ष व शिशु कक्ष में फिजिकल जांच टेबल उपलब्ध नहीं रहने व एक्स-रे जांच मशीन टूटे रहने के संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक को अविलंब व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. वहीं वार्ड निरीक्षण के क्रम में बेड पर गंदा चादर देख उन्होंने प्रभारी उपाधीक्षक व प्रबंधक को स्थिति में सुधार लाने को कहा. उन्होंने चिकित्सक रोस्टर ड्यूटी का अवलोकन किया. इसमें मात्र छह चिकित्सक ही उपस्थित पाये गये. उसमें भी दो चिकित्सक हाजिरी बनाकर गायब थे. मात्र डॉ किरण भारती, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ कुमार संदेश व डॉ शहनाज़ उपस्थित पाये गये. विधायक ने प्रभारी उपाधीक्षक से जबाब-तलब करते हुए कहा कि यहां 28 चिकित्सक पदस्थापित हैं तो आइसीयू व अल्ट्रासाउंड बंद क्यों है. शेष चिकित्सक के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमारी भारती ने आइसीयू और अल्ट्रासाउंड बंद के संबंध में बताया कि चिकित्सक योगदान के बाद आजतक एक दिन भी नहीं आये हैं. इसके संबंध में विभाग को जानकारी दे दी गयी है. शेष चिकित्सक के संबंध में उन्होंने बताया कि नहीं आने पर उनकी हाजिरी व वेतन काटी जाती है, फिर भी लापरवाही की जा रही है. खासकर वर्षों से लगातार अनुपस्थित रहने वाले डॉ अर्जुन सहनी के संबंध में लोगों ने विधायक से शिकायत की. कहा कि उपाधीक्षक द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं विधायक चौधरी बाह्य कक्ष में पहुंचे. वहां आम मरीजों से सुविधा व दवा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधक ने अस्पताल की चहारदिवारी निर्माण कार्य की आवश्यकता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है