Darbhanga : धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश

एमएसपी दर पर धान खरीद में गति लाने को लेकर शनिवार को जिला सहकारिता कार्यालय में बैठक हुई.

By DIGVIJAY SINGH | December 27, 2025 10:38 PM

दरभंगा. एमएसपी दर पर धान खरीद में गति लाने को लेकर शनिवार को जिला सहकारिता कार्यालय में बैठक हुई. सहयोग समितियां उपनिबंधक सह जिला प्रभारी अमर कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीसीओ अरुण कुमार के अलावा बीसीओ मौजूद थे. बैठक में धान खरीद की प्रगति के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई. धान खरीद में तेजी लाने को कहा गया. धान खरीद के एवज में किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले के 13113 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इसमें 7855 रैयत एवं 5258 गैर रैयत किसान हैं. 05 व्यापार मंडल एवं 192 पैक्स के माध्यम से धान खरीद की जा रही है. अब तक 2265 किसानों से 13994. 365 एमटी धान की खरीद हुई है. 1726 किसानों काे 26 करोड़ 46 लाख 36 हजार 255 रुपये भुगतान किये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है