Darbhanga : शीतलहर व कोहरे से जनजीवन ठप, सड़कों पर छायी वीरानगी

शीतलहर का कहर शनिवार को भी जारी रहा. दिनभर बादल छाये रहे.

By DIGVIJAY SINGH | December 27, 2025 10:44 PM

बेनीपुर. शीतलहर का कहर शनिवार को भी जारी रहा. दिनभर बादल छाये रहे. साथ ही चल रही तेज पछुआ हवा के कारण लोगों की कंपकंपी छूटती रही. दिनभर लोग घरों में दुबके रहे. विभिन्न चौक-चौराहों पर ठेला-रिक्शा चालक व मजदूर ठंड से ठिठूरते रहे. अत्यधिक ठंड के कारण बाजार से लेकर सड़क पर विरानगी छायी रही. ठंड से सर्वाधिक परेशानी किसान, पशुपालकों व दिहाड़ी मजदूरों को उठानी पड़ रही है. वहीं इस हाड़ गलाने वाली ठंड की परवाह किए बगैर किसान गेहूं पटवन में जुटे दिखे. कई पशुपालकों ने कहा कि इस शीतलहर में सर्वाधिक परेशानी मवेशियों को लेकर हो गयी है. अब हरा चारा नहीं मिल रहा है. वहीं कई फुटपाथी व्यापारी व रिक्शा चालकों ने कहा कि लगातार धूप नहीं निकलने से दिनभर लोग अलाव सेकते रहते व घरों में दुबके रहते हैं तो बिक्री कहां से होगी व मुसाफिर कहां से मिलेंगे. शाम में अत्यधिक ठंड बढ़ जाने के कारण बाजार की अधिकांश दुकानदार अपना शटर गिरा घर चले गये. इधर एसडीओ के आदेश के वाबजूद अंचल प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसे लेकर धरौड़ा, बेनीपुर, भारत चौक आदि जगहों के फुटपाथी व्यापारी व रिक्शा-ठेला चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है