Darbhanga : जिले में बेधड़क दौड़ रहे सैंकड़ों अनफिट वाहन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय ने अनफिट वाहनों पर लगाम कसने को लेकर जिले में ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) की स्वीकृति दी थी.
फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने वाले केंद्र को अनियमितता को लेकर कर दिया गया बंद फिलहाल जिले में जारी नहीं किया जा रहा वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र दरभंगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय ने अनफिट वाहनों पर लगाम कसने को लेकर जिले में ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) की स्वीकृति दी थी. केंद्र ने जिस एजेंसी को अधिकृत किया था, उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने पर राज्य मुख्यालय के निर्देश पर एडीटीओ ने संबंधित एटीएस केंद्र को बंद कर दिया. नतीजा यह है कि फिलहाल जिले में वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है. सभी स्तर के अनफिट वाहनों की जांच फिलहाल बंद है. विभाग का कहना है कि फर्जी वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग में नियम सख्त किए जा रहे हैं. जिला परिवहन विभाग की मानें तो यहां संचालित एटीएस सेंटर से फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने में फर्जीवाड़े की लगातार शिकायत राज्य एवं केंद्र परिवहन विभाग को मिल रही थी. इधर, एमवीआइ स्तर से जारी होने वाले वाहन फिटनेस जांच पर भी रोक लगी हुई है. बताया जाता है कि एमवीआइ स्तर से जारी कई फिटनेस प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे. इन प्रमाण पत्रों पर एमवीआइ के सिग्नेचर- मोहर लगे थे, जबकि जांच में वे नकली पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
