Darbhanga : डीएमसीएच में महिला चोर गिरोह सक्रिय, उड़ा ले जा रहीं मोबाइल
डीएमसीएच में महिला चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है.
शुक्रवार को पुराने ओपीडी भवन से दो मोबाइल लेकर हुये फरार दरभंगा. डीएमसीएच में महिला चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है. इससे मरीजों और परिजनों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को पुराने ओपीडी भवन में इलाज कराने आये दो महिला के मोबाइल की चोरी हो गयी. घटना रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा रूम नंबर 22 की बतायी गयी है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में लोग एक-दूसरे से मोबाइल संभाल कर रखने की सलाह देते नजर आए. पीड़ितों ने बताया कि पुराने ओपीडी भवन में पंजीकरण व चिकित्सकीय परामर्श के लिए कतार में खड़ी थी. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर ने मोबाइल फोन निकाल लिया. कुछ देर बाद जब मोबाइल गायब होने का एहसास हुआ तो पीड़िताओं ने शोर मचाया. आसपास मौजूद मरीजों और परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे. मौका मिलते ही चोरी की घटना को देती अंजाम बताया जा रहा है कि इस गिरोह द्वारा खासकर युवा मरीज व परिजनों को निशाना बनाया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ये महिलाएं सामान्य मरीज या परिजन बनकर घूमती हैं और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दे देती हैं. अस्पताल परिसर में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब होने से इनको चिन्हित करना भी आसान नहीं है. पुराने ओपीडी भवन में लगे कई कैमरे लंबे समय से खराब हैं. सुरक्षा व्यवस्था की खामी को लेकर मरीजों और परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
