Darbhanga : प्रस्तावित मिथिला हाट के लिए क्रौसर चौर की जमीन का भौतिक जानकारी लेने पहुंचे डीएम

कड़ाके की ठंड के बीच डीएम कौशल कुमार शनिवार को प्रखंड के क्रौशर चौर पहुंचे.

By DIGVIJAY SINGH | December 27, 2025 10:47 PM

बेनीपुर. कड़ाके की ठंड के बीच डीएम कौशल कुमार शनिवार को प्रखंड के क्रौशर चौर पहुंचे. वहां सरकारी भूमि का भौगोलिक अवलोकन किया. विदित हो कि इस चौर में लगभग 119 एकड़ सरकारी भूखंड है. ठंड व पछुआ हवा के थपेड़े के बीच कौसर चौर में अधिकारियों का काफिला देख लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है. लोगों का कहना है कि क्या फिर सरकारी किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए जमीन की तलाश में अधिकारियों का दल पहुंचा है. इससे पूर्व भी विद्युत पावर ग्रीड, अमृत सरोवर केंद्रीय विद्यालय व जिले के कचरा डंम्पिंग आदि कई परियोजनाएं लगाने को लेकर अधिकारियों द्वारा इस चौर का निरीक्षण किया गया है, लेकिन एक भी परियोजना अभी तक इस चौर में नहीं आया है. इस संबंध में एसडीओ मनीष कुमार झा ने कहा कि जिलाधिकारी जिला में प्रस्तावित मिथिला हाट के लिए क्रौसर चौर की जमीन का भौतिक जानकारी के लिए आये थे. इस दौरान एसडीओ मनीष कुमार झा, सीओ अश्विनी कुमार, बीडीओ प्रवीण कमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है