Darbhanga News: डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग परिसर से फिर मोटरसाइकिल लेकर भाग गया चोर

Darbhanga News:सर्जरी बिल्डिंग परिसर के पश्चिमी भाग से गुरुवार को फिर एक परिजन की मोटरसाइकिल लेकर चोर भाग गया.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर से बाइक चोरी का मामला नहीं थम रहा है. जानकारी के अनुसार सर्जरी बिल्डिंग परिसर के पश्चिमी भाग से गुरुवार को फिर एक परिजन की मोटरसाइकिल लेकर चोर भाग गया. काफी खोजबीन के बावजूद बाइक नहीं मिली. घटना दो बजे की है. बेंता थाना क्षेत्र के मतरंजन पोखर निवासी परिजन अपने मरीज को देखने सर्जरी बिल्डिंग गया था. परिसर में बाइक लगाकर वह मरीज से मिलने गया. जब वह वापस लौटा तो बाइक गायब मिली. बाइक लेकर चोर फरार हो गया था. जानकारी के अनुसार बीते 24 दिनों में सर्जरी बिल्डिंग परिसर से बाइक चोरी की यह तीसरी घटना है.

न गार्ड की तैनाती न सीसीटीवी की व्यवस्था

अस्पताल परिसर से लगातार बाइक चोरी हो रही है, बावजूद स्थानीय प्रशासन को इसकी फिक्र नहीं है. अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है. बताया गया है कि जिस जगह बाइक चोरी की लगातार घटना हो रही है, वहां न तो गार्ड की तैनाती है और न ही सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है. इस कारण चोर आसानी से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

वाहन पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था नहीं

न्यू सर्जरी बिल्डिंग में इलाजरत मरीज व परिजनों ने बताया कि नये भवन में बाइक लगाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. बेसमेंट में चिकित्सक व कर्मियों की बाइक लगी रहती है. वहां जगह का अभाव होने के कारण मरीज एवं परिजन अपनी बाइक को आस-पास में लगाने को विवश होते हैं. इस कारण उनकी बाइक चोरों के निशाने पर आसानी से आ जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है