Darbhanga News: एक माह पहले शुरू हुई नालों की उड़ाही, कहीं 50 तो कहीं 30 फीसदी हुआ काम

Darbhanga News:मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है. लगातार मौसम के बदलते मिजाज कभी धूप तो कभी छांव बारिश का संकेत दे रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | May 15, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है. लगातार मौसम के बदलते मिजाज कभी धूप तो कभी छांव बारिश का संकेत दे रहे हैं. इस बीच जलजमाव से निजात के लिए एक माह पूर्व निगम प्रशासन द्वारा शुरू की गई नाला उड़ाही की स्थिति यह है कि मुख्य नालों में कहीं 30 तो कहीं 50 फीसदी ही अबतक उड़ाही हो सकी है. धीमी गति से काम चल रहा है. गैंग मजदूरों की शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने से उड़ाही के काम के निर्धाित समय पर पूरा होने की संभावना क्षीण है. वार्ड 40 व 42 से गैंग के मजदूर नहीं दिये गये हैं. मालूम हो कि प्रत्येक वार्ड से निर्धारित संख्या में मजदूरों को विशेष नाला उड़ाही के लिए गैंग में मजदूर देने का निर्देश है, लेकिन बताया जाता है कि वार्ड से कुछ मजदूरों को गैंग में जाने नहीं दिया जा रहा है, जबकि वार्ड के नालों की सफाई का जिम्मा जमादारों को दिया गया है. वार्ड में कुछ नालों की सफाई हो रही है, तो कुछ में शुरू भी नहीं किया जा सका है. सूत्रों की मानें तो कुछ ऐसे वार्ड हैं, जहां तैनात कर्मियों में से कुछ कर्मचारियों से पार्षद निजी काम कराते हैं. बड़े नाला के लिए गैंग के मजदूरों को वार्ड में देने के लिए दबाव दिए जाने से उड़ाही का काम में समस्या हो रही है. दूसरी ओर रही-सही कसर बुडको द्वारा जगह-जगह अधूरा सड़क व नाला निर्माण छोड़ देने से पूरी हो रही है. अगर स्थिति ऐसी ही रही तो वर्षा होने पर शहर में जलजमाव की समस्या तय है. निचले इलाकों की स्थिति और भी नारकीय हो जायेगी.

नाला उड़ाही की स्थिति

जोन एक में वार्ड सात में मंसार कॉलोनी नाला का उड़ाही संपन्न हो गया है. वार्ड 11 में नाका तीन से नकटी पुल तक सफाई का काम अधूरा पड़ा है. कंगवा गुमटी आउटलेट के उड़ाही का कार्य चल रहा है. बेला गुमटी के निकट आउटलेट की सफाई के लिए पोकलेन लगाया गया था. जोन दो में दोनार से भटवा पोखर तक आधा काम हुआ है. जेठियाही गोदाम रुट में सकमापुल व वार्ड 18 में गोशाला से दिग्घी पश्चिम तक कुछ ही जगह काम हुआ है. टीबीडीसी से खान चौक तक नाला सफाई का काम चल रहा है. मनहर से लेकर जोन तीन के गीदरगंज तक काम चल रहा है. पोकलेन के साथ-साथ मैनुअली काम चल चल रहा है. जोन तीन में चट्टी से गायत्री मंदिर तक, 22 नंबर गुमटी, बंबईया चौक, भटवा पोखर तक कार्य पूरा कर लिए जाने की बात कही जा रही है. सराय सत्तार खां नाला का कार्य पूर्ण होना शेष है.

कहते हैं नगर आयुक्त

मुख्य नालों की उड़ाही करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया है. तय समय पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

– राकेश कुमार गुप्ता, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है