Darbhanga News: महावीरी झंडा महोत्सव: जयघोष से अनुगूंजित होता रहा वातावरण

Darbhanga News:नगर परिषद क्षेत्र के हीरानगर के भूदेव स्थान में तीन दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव रविवार को वैदिक रीति से पूजन के साथ आरंभ हुआ.

By PRABHAT KUMAR | May 25, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के हीरानगर के भूदेव स्थान में तीन दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव रविवार को वैदिक रीति से पूजन के साथ आरंभ हुआ. महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तिभाव से श्रद्धालुओं ने महावीरी झंडा की परिक्रमा की. बजरंगबली को प्रसाद चढ़ाया. इस दौरान जय शिव व बजरंगबली के जयघोष से इलाका गुंजायमान होता रहा. महोत्सव के पहले दिन से ही राढ़ी, पकटोला, दोघरा, नागरडीह, जाले, लतराहा, कछुआ के बंसी चौक, ब्रह्मपुर, भमरपुरा, खजुरवारा, घमाद, नागरडीह सहित कई गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे थे. 51 फीट ऊंचे महावीरी झंडा के सभी 31 तलों में विराजमान विभिन्न देवी-देवता श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इधर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे. झंडा स्थल सहित मेला परिसर में जगह-जगह स्थानीय स्वयंसेवक, पुलिस बल व चौकीदार तैनात रहे. झंडा समिति के अध्यक्ष रामबाबू साह, सचिव सीताराम साह की देखरेख में श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन के लिए भी व्यवस्था थी. क्षेत्र के दर्जनों अखाड़ा के खिलाड़ी लाठी, भाला, तलवार का करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस बल व चौकीदार सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है