23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन

जिला के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षाओं एवं मिशन दक्ष की कक्षाओं से गायब रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश डीईओ समर बहादुर सिंह ने दिए हैं.

दरभंगा.

जिला के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षाओं एवं मिशन दक्ष की कक्षाओं से गायब रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश डीईओ समर बहादुर सिंह ने दिए हैं. डीईओ ने सभी स्कूलों के निरीक्षण करने वाले निरीक्षण कर्ताओं को स्पष्ट रूप से कहा है कि अपर मुख्य सचिव के निर्देशन में चल रहे मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षाओं से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाएं अगर किसी भी विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनका स्पष्ट प्रतिवेदन प्रतिदिन विभाग को समर्पित किया जाए. ताकि उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. बता दें कि शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग सेल की रिपोर्टके मुताबिक स्कूल में चल रहे विशेष कक्षाओं एवं मिशन दक्ष की कक्षाओं को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है. छात्र-छात्राओं के पढ़ाई लिखाई को लेकर विभाग प्रतिदिन विभिन्न तरह के निर्देश जारी कर रहे हैं. जिला के 11 शिक्षक शिक्षिकाओं के विशेष कक्षाओं से गायब रहने की जानकारी राज्य को दी जा चुकी है. उनके विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा भी की जा रही है. डीईओ ने बताया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी नवमी एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जा रही है. इसमें भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ठीक-ठाक दिखाई जा रही है.यहां भी पढ़ाई लिखाई को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है. गौरतलब है कि ग्रीष्म अवकाश में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही पांचवी, आठवीं ,नवमी एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं की 02 घंटे की विशेष कक्षाएं सवेरे 08 से 10 बजे तक चलाई जा रही है. विशेष कक्षा में मिशन दक्ष के तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही पांचवी, आठवीं, नवमी एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी आने की इजाजत है. प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मिल भी मेनू के अनुसार कराए जा रहे हैं. सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से चल रही है तथा यह छुट्टी 15 मई तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें