Darbhanga News: संपूर्ण मिथिला क्षेत्र पर प्रधानमंत्री की विशेष नजर : मंगल पांडेय
Darbhanga News:प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र पर विशेष नजर है.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र पर विशेष नजर है. पंचायती राज दिवस पर उनका मिथिला दौरा ऐतिहासिक होगा. परिसदन में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मंत्री पांडेय ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर आमलोगों को पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पंचायती राज के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इसे लेकर दरभंगा के लोग उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने दरभंगा सहित पूरी मिथिला के लिए अनेक सौगातें दी है. 24 अप्रैल को पीएम फिर से एक बार मिथिलावासियों को उपहार देने आ रहे हैं. उनके इस कार्यक्रम में सेवा बस्ती से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
पश्चिम बंगाल में निरंकुश सरकार के कारण हिंसा
इस दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा वहां की निरंकुश सरकार और सरकार के मुखिया ममता बनर्जी की गैर जिम्मेदार रवैया के कारण हो रही है. नैतिकता के आधार पर कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाने के कारण उन्हें तुरंत अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. इधर इस दौरान उनके साथ राजस्व एवं भूृमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चोधरी मन्ना, पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, महामंत्री सुजित मल्लिक, संतोष पोद्दार, राजेश रंजन, संगीता साहु, सोनी पूर्वे, राहुल पासवान, बालेंदु झा, मुकुंद चौधरी आदि भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
