Darbhanga News: डीएमसीएच के नये भवन में शुरू हुआ मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो व फिजियोलॉजी विभाग का ओपीडी

Darbhanga News:पैथोलॉजी, शल्य कक्ष, क्रिटिकल केयर यूनिट, एक्स-रे यूनिट का भी नये भवन में संचालन होने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:57 PM

Darbhanga News: दरभंगा. काफी जद्दोजहद के बाद आखिकरकार सोमवार से डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो व फिजियोलॉजी विभाग का ओपीडी शुरू कर दिया गया. वहीं मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, आइ, इएनटी का आपातकालीन विभाग भी वहां शिफ्ट कर दिया गया. इसके अलावा पैथोलॉजी, शल्य कक्ष, क्रिटिकल केयर यूनिट, एक्स-रे यूनिट का भी नये भवन में संचालन होने लगा है. एक ही छत के नीचे चिकित्सा सुविधा मिलने से मरीज व परिजन खुश दिखे. खासकर पर्याप्त जगह मिलने से अफरा- तफरी की स्थिति नहीं दिखी. पहले दिन विभिन्न विभागों में इलाज के लिए तीन हजार से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

पहले दिन दिखी व्यवस्था में कुछ कमी

पहले दिन नये जगह में चिकित्सा प्रारंभ होने के कारण कई मरीज व परिजनों को विभागों को ढ़ूढ़ने में दिक्कत हुई. वैसे सुरक्षा गार्ड मरीज व परिजनों की मदद कर रहे थे. कई चिकित्सक भी अपने- अपने केबिन के बारे में जानकारी लेते दिखे. पेय जल की मुक्कमल व्यवस्था नहीं होने से लोगों को बोतल का पानी खरीदकर लाना पड़ा. एक्सरे जांच में मरीज व परिजनों को काफी इंतजार करना पड़ा. बताया गया कि मशीन की क्षमता कम होने के कारण रिपोर्ट निकलने में देरी हुई. मेडिसिन विभाग में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों की लंबी कतार नजर आयी. सुबह करीब 11.30 बजे बिजली गुल होने के कारण आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों को टॉर्च की रोशनी में चिकित्सा करनी पड़ी. बताया गया कि पांच मिनट बाद लाइट आने से स्थिति सामान्य हो गयी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि धीरे- धीरे सभी समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा.

एक साल पहले सर्जरी व ऑर्थो विभाग का वार्ड किया गया था स्थानांतरित

पिछले साल दो फरवरी को को डीएमसीएच परिसर स्थित न्यू सर्जरी बिल्डिंग में सर्जरी व ऑर्थो विभाग के मरीजों को शिफ्ट किया गया था. पहले दिन ऑर्थो विभाग के करीब 70 व सर्जरी के 100 से अधिक मरीजों को स्थानांतरित किया गया था. विदित हो कि नये भवन में शिफ्ट होने से पूर्व सर्जरी व ऑर्थो विभाग के मरीजों की चिकित्सा जीएनएम नर्सिंग होस्टेल में चल रही थी. वहां मरीजों की संख्या बढ़ने पर दिक्कत होती थी.

नये भवन में चिकित्सा शुरू होने से मिली ये सुविधा

– पर्याप्त जगह मिलने से अफरा- तफरी की स्थिति नहीं

-एक ही छत के नीचे चिकित्सा परामर्श, जांच, पैथोलॉजी, डिजिटल एक्सरे सुविधा

– अस्पताल परिसर में नहीं लगेगी जाम- बेहतर बुनियादी सुविधा से मरीज व परिजनों को होगी सहूलियत

इन समस्याओं को करना होगा दूर

– पेयजल की समस्या- मेडिसिन विभाग में शिफ्ट करने के लिए ट्राली मैन पर निर्भरता- नये भवन में जाने के लिये रोड की चौड़ाई कम– मरीजों को मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट करने के लिए मेन रोड से ही आवागमनअधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बताया कि आज से नये भवन में ओपीडी व आपातकालीन विभाग को शुरू किया गया. सामने आयी कमियों को धीरे- धीरे दूर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है