Darbhanga News: रामचरितमानस के नित्य अध्ययन से उत्पन्न होता प्रभु के प्रति निष्काम प्रेम
Darbhanga News: कल्याणपुर कल्याणेश्वर नाथ मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है.
Darbhanga News: बेनीपुर. कल्याणपुर कल्याणेश्वर नाथ मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. यज्ञ परिसर से हवन, भजन, प्रवचन आदि से पूरा क्षेत्र धार्मिक वातावरण से गुंजायमान हो रहा है. शाम ढलते ही चित्रकूट के कथा वाचक राघव किंकर व अयोध्या के चंदनजी का प्रवचन सुनने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ता है. रविवार को कथावाचक राघव किंकरजी ने कहा कि रामचरित मानस के सार को समझे-जाने बिना ज्ञानी भक्त भी भंवर में पड़कर संशय, आत्म विनश्यति की गति पाते हैं. सम्पूर्ण वेद-शास्त्रों को पढ़कर लोगों में अहं का भाव हो सकता है, परंतु रामचरितमानस का नित्य नियमपूर्वक अध्ययन करने पर प्रभु के प्रति भक्ति एवं निष्काम प्रेम उत्पन्न होता है. इसके बिना कोई भी परम गति नहीं पा सकते, इसलिए अपने जीवन का बहुमूल्य समय सांसारिक धंधों से बचाकर इसका अध्ययन अवश्य करें. इधर महायज्ञ में 31 पंडितों द्वारा हवन-पूजन किया जा रहा है. लोग दिन में रास लीला और रात में रामलीला देखने के लिए जुट रहे हैं. यज्ञ परिसर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यज्ञ के मुख्य यजमान श्याम यादव ने बताया कि यह महायज्ञ, श्रीराम कथा और श्रीमद्भागवत कथा का समापन 22 मई को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
