Darbhanga News: शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े निषाद समाज के हित में सरकार कर रही लगातार काम
Darbhanga News:दरभंगा के संस्थापक निदेशक प्रो. हरिश्चंद्र सहनी की तीसरी पुण्यतिथि पर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में राजनीति विज्ञान के पूर्व प्राध्यापक सह अमर शहीद जुब्बा सहनी शोध एवं सेवा संस्थान, दरभंगा के संस्थापक निदेशक प्रो. हरिश्चंद्र सहनी की तीसरी पुण्यतिथि पर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी ने कहा कि निषाद समाज शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा है, लेकिन समाज की प्रगति के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. समाज के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. लोगों को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए. कहा कि भूमिहीनता और पारंपरिक कार्यों के लुप्त होने से समाज आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है. शिक्षा की कमी के कारण अंधविश्वास और कुरीतियां बढ़ रही है. सरकार ने निषाद समाज के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं. बिहार सरकार में समाज से तीन मंत्री हैं, जिनमें से दो दरभंगा से हैं. सरकार का उद्देश्य निषाद समाज को मुख्यधारा में लाना और उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है.
समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों के उत्थान के लिए सदा प्रयासरत रहे प्रो. सहनी- संजय सरावगीभूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि दूसरों के लिए जीने वाले महामानव प्रो. हरिश्चन्द्र सहनी गरीबों, दलितों एवं वंचितों की बुलंद आवाज एवं प्रेरणा स्रोत हैं. उनकी पुस्तकें एवं उनका कार्य समाज का मार्गदर्शन कर रहा है. वे समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों के उत्थान के लिए सदा प्रयासरत रहे.
एनडीए में निषाद समाज को दिया जा रहा काफी महत्व- हरी सहनी
मंत्री हरि सहनी ने कहा कि प्रो. सहनी न केवल शिक्षा प्रेमी थे, बल्कि बड़े समाज सुधारक भी थे. उन्होंने गरीबों, दलितों और वंचितों के लिए काम किया और उनकी आवाज बुलंद की. कहा कि 18 पुस्तकों के लेखक प्रो. सहनी ने शिक्षा का अलख जगाकर सामाजिक परिवर्तन का महत्वपूर्ण कार्य किया है. कहा कि एनडीए में निषाद समाज को काफी महत्व दिया जा रहा है. प्रो. सहनी के पुत्र सह संस्थान के निदेशक कृष्ण कुमार सत्यवादी, डॉ डी कुमार, भोला सहनी, गंगा प्रसाद, त्रिभुवन निषाद, बिन्देश्वर सहनी, सुभाष सहनी, पंडित वेद व्यास, प्रकाश सहनी, पिंकू लखमानी आदि ने भी विचार रखा. हीरालाल सहनी की ””””स्मृति शेष डॉ हरिश्चन्द्र सहनी”””” कविता का ध्रुव सहनी ने पाठ किया.
अंधविश्वास एवं दलित शोषण पुस्तक का विमोचन
प्रो. हरिश्चंद्र सहनी लिखित पुस्तक “अंधविश्वास एवं दलित शोषण ” का अतिथियों ने विमोचन किया. शिक्षा एवं सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले एवं निषाद समाज के विभिन्न सार्वजनिक पदों पर कार्यरत 21- 21 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. मंत्री डॉ राज भूषण ने 101 बच्चें- बच्चियों को शिक्षण सामग्री दिया. संचालन डॉ आरएन चौरसिया, स्वागत डॉ प्रेम कुमार निषाद तथा धन्यवाद ज्ञापन रमण कुमार झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
