Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित
Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में उपशास्त्री से आचार्य तक का परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढा दी गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में उपशास्त्री से आचार्य तक का परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढा दी गयी है. अब परीक्षा फॉर्म 19 मई से 14 जून तक भरा जाएगा. पूर्व में 19- 31 मई तक ही परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की गयी थी. पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि उपशास्त्री सत्र 2023-25 शास्त्री प्रतिष्ठा/सामान्य तृतीय खंड सत्र 2022-25 एवं आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के छात्र छह जून तक निर्दण्ड परीक्षा फार्म एवं पंजीयन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं सात से 10 जून तक सामान्य विलम्ब शुल्क तथा 11 से 14 जून तक विशेष शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं. विवि ने कहा है कि इस सत्र में जिन कालेजों को सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है, वाबजूद अगर कोई कालेज परीक्षा एवं पंजीयन फार्म भरते हैं, तो इसकी जवाबदेही संबंधित प्रधानाचार्यों की होगी. बताया कि शास्त्री त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम नियमावली के अनुसार वर्ष-2020 से 2024 (प्रथम एवं द्वितीय खंड) के प्रोन्नत परीक्षार्थी तथा शास्त्री तृतीय खंड के अनुतीर्ण परीक्षार्थी शास्त्री (सामान्य/प्रतिष्ठा) सत्र 2022-25 के तृतीय खंड के साथ परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं. परीक्षा फार्म भरते समय छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) का आइडी भरना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
