Darbhanga News: अंतिम शाही स्नान को लेकर प्रयागराज जाने वालों की बढ़ी भीड़
Darbhanga News:अंतिम शाही स्नान पर प्रयागराज में अमृत स्नान के लिए एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है.
Darbhanga News: दरभंगा. अंतिम शाही स्नान पर प्रयागराज में अमृत स्नान के लिए एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. वैसे तो पिछले 10 फरवरी के बाद से ही भीड़ में इजाफा होना शुरू हो गया था, लेकिन इन दिनों इसमें कुछ ज्यादा वृद्धि नजर आ रही है. रेल प्रशासन ने इसे देखते हुए अपनी व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर रखा है. आरपीएफ, जीआरपी जवानों के साथ एसडीआरएफ की टीम तैनात तो है ही, अब बिहार पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. ट्रेन के समय में भीड़ को नियंत्रित करने के नजरिए से यात्रियों को टिकट जांच करने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव खुद लगातार क्राउड कंट्रोल को लेकर किए गये प्रबंध का जायजा ले रहे हैं. समीक्षा भी कर रहे हैं. सनद रहे कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इस महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान है.
बाहरी परिसर में यात्रियों के लिए लगा पंडाल
जंक्शन पर प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर बाहरी परिसर में पंडाल लगाया गया है. स्टेशन भवन तक कालीन बिछा रखी गयी है. पंडाल में यात्रियों के बैठने के भी प्रबंध किये गये हैं.52 कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी
जंक्शन पर बढ़ी भीड़ की निगरानी 52 कैमरों से की जा रही है. चप्पे-चप्पे काी लाइव निगरानी के लिए वीआइपी लांज में कंट्रोल रूम बनाया गया है. 50 कैमरे स्टेशन परिसर की है, जबकि दो कैमरे पंडाल में लगाये गये हैं. इन कैमरों पर स्थानीय स्तर पर रेल अधिकारियों की नजर तो रहती है, साथ ही समस्तीपुर रेल मंडल के साथ पूर्व मध्य रेल मुख्यालय तक से लाइव निगरानी की जा रही है.डीआरएम ने लगातार दूसरे दिन किया जंक्शन का निरीक्षण
डीआरएम श्रीवास्तव गुरुवार को लगातार दूसरे दिन यहां पहुंचे. जंक्शन का निरीक्षण किया. क्राउड कंट्रोल के लिए की गयी तैयारी की समीक्षा की. जरूरी दिशा-निर्देश दिया. वे अपने स्पेशल सैलून से दोपहर में यहां पहुंचे. इसके बाद रक्सौल के लिए रवाना हो गये. इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने जंक्शन का निरीक्षण किया था. बता दें कि भीड़ को देखते हुए दूसरे स्टेशनों से विभिन्न विभागों के रेल अधिकारियों के साथ कर्मियों को जंक्शन पर तैनात कर रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
