दरभंगा : स्कूलों से बच्चों की अच्छी सफलता पर जिले में छात्रों, अभिभावकों एवं संस्थानों में हर्ष का माहौल है. सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में इस बार जिले का अच्छा परिणाम रहा है. इस बार अधिक संख्या में छात्रों को 10 सीजीपीए के साथ सफलता मिली है. वहीं अधिकांश छात्रों को नौ सीजीपीए मिला है. किलाघाट निवासी मो साबिर हुसैन की पुत्री चांदनी फिरदौस को 10 सीजीपीए मिला है. वहीं शाहगंज निवासी शिक्षक राजा राम सिंह एवं बबीता का पुत्र युवराज सिंह को 10 सीजीपीए मिलने से इनके परिवार में हर्ष का माहौल है.
जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी की छात्रा आस्था आनंद को सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए मिला है. ये इसी विद्यालय के उप उपाचार्य अनिल कुमार ठाकुर एवं पचाढ़ी की वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता ठाकुर की पुत्री हैं. शिक्षक सत्यदेव ठाकुर व धर्मशीला देवी का पुत्र विश्वास कुमार एवं दिग्घी पश्चिम निवासी कुंवरजी चौधरी का पुत्र शिवांशु को 10 सीजीपीए मिला है.